हॉलीवुड इंडस्ट्री की नामी-गिरामी हस्तियों में से एक कान्ये वेस्ट को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जो हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। कान्ये की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कान्ये का नाम अक्सर विवादों से जुड़ता रहा है। एक कहावत है न नाम के साथ बदनाम भी आती है, कान्ये के ऊपर यह बिल्कुल फिट बैठती है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह विवादों के किंग हैं क्योंकि उनका नाम आए दिन किसी न किसी विवाद से जुड़ता ही रहता है। अपने विवादों के साथ-साथ वह मशहूर सेलिब्रिटी किम कार्दशियन के पूर्व पति के नाम से भी जाने जाते हैं। जहां पिछले दिनों खबर आई थी कि कान्ये के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं आज एक और ऐसी खबर आई है जिससे कान्ये की ब्रांड वैल्यू को तगड़ा झटका लगने वाला है।
सामने आई खबरों के अनुसार एक महीने में कान्ये वेस्ट को दूसरा बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पीटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार अमेरिकी रैपर और फैशन डिजाइनर को एक बड़े ब्रांड की पार्टनरशिप से हाथ धोना पड़ा है। पीटीआई ने हाल ही में एक ट्वीट साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास ने कान्ये वेस्ट से अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली है। इसकी वजह कान्ये द्वारा की गई आपत्तिजनक और यहूदी विरोधी टिप्पणियों को बताया गया है।
Feroze Khan: पाकिस्तानी अभिनेता ने पत्नी संग की मारपीट, आंखों और हाथ पर चोट के निशान देखकर कांप जाएगी रूह
दरअसल, सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने रैपर कान्ये वेस्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई करते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही अकाउंट से कंटेंट भी डिलीट कर दिया गया था। मेटा की नीति है कि अगर कोई यूजर नीतियों का बार-बार उल्लंघन करता है तो उसके अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। मेटा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कौन सी सामग्री के लिए प्रतिबंध लगाया गया और यह कितने समय तक चलेगा। इससे पहले भी कई बार कान्ये को ऐसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ चुका है।
केआरके ने अक्षय कुमार की उम्र पर कसा तंज! बोले- आज का दिन 55 से अधिक उम्र के एक्टर्स का भविष्य तय करेगा