बॉलीवुड की इस चकाचौंध भरी दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ लगा रहता है। किसी के प्यार के किस्से सुनाई देते हैं, तो किसी के बीच तकरार देखने को मिलती है। इस सबके बीच कुछ सितारों के ऐसे विवाद भी सामने आते हैं, जो प्यार और तकरार से भी ज्यादा सुर्खियां बटोर लेते हैं। ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बताने के लिए अमर उजाला ने एक खास सीरीज शुरू की, जिसकी दूसरी कड़ी में आज हम आपको बिपाशा बसु और करीना कपूर के बीच हुए विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सुर्खियों में बना रहा था। तो चलिए ‘विवाद बॉलीवुड के’ में आज पेश है करीना कपूर और बिपाशा बसु से जुड़ा यह विवाद...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत इस दुनिया में करने जा रही हैं। वहीं, बिपाशा अपनी फिल्मों और लव लाइफ के अलावा विवादों के चलते भी लाइमलाइट में बनी रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री का करीना कपूर खान के साथ एक बार जबरदस्त झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से दोनों के बीच कई वर्षों तक अनबन बनी रही और दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। इसी वजह से कई वर्षों तक दोनों के बीच तनातनी बनी रही थी।
Vivaad Bollywood Ke: प्यार... इनकार और तकरार, पढ़ें अफेयर से लीगल नोटिस तक कैसे पहुंचा ऋतिक-कंगना का रिश्ता
यह बात 2001 की है, जब करीना कपूर और बिपाशा बसु फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान कॉस्ट्यूम को लेकर दोनों अभिनेत्रियों में इतना झगड़ा हुआ कि करीना कपूर अपना आपा खो बैठीं। करीना ने न सिर्फ बिपाशा को काली बिल्ली कहा बल्कि उन्हें एक थप्पड़ तक जड़ दिया था। ऐसे में दोनों के बीच काफी समय तक कोल्ड वॉर चली, जो सुर्खियों में बनी रही। इतना ही नहीं करीना ने बिपाशा के एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम के लिए भी भला-बुरा कह दिया था।
Bollywood Gossips: अमिताभ नहींं इस एक्टर के लिए लिखा था ‘डॉन’ का यह मशूहर गाना, 15 पान चबाकर किया था डांस
दरअसल, हुआ ये कि बिपाशा बसु ने करीना कपूर से बिना पूछे उनके डिजाइनर से मदद ले ली थी। कहा जाता है कि इससे करीना नाराज हो गईं और बिपाशा को काली बिल्ली कहकर एक जोरदार तमाचा मार दिया। एक कॉस्ट्यूम को लेकर दोनों के बीच हुई ये कैट फाइट इतनी बढ़ गई कि वह एक-दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करती थीं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने कहा था कि छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। करीना को कॉस्ट्यूम से दिक्कत थी और उन्हें बिना मतलब इस मामले में खींचा गया है। इस पर करीना ने कहा था, ‘मुझे लगता है उन्हें अपनी एक्टिंग पर भरोसा नहीं है, इसलिए चार पेज के इंटरव्यू में तीन पेज मेरी ही बात की है।’
Bollywood Gossips: किशोर कुमार की इस हरकत से नाराज हुए थे मन्ना डे, बीच में ही गाते-गाते चुप हो गए थे गायक
दोनों की बीच का यह विवाद इतने पर ही नहीं रुका। इसके बाद करीना कपूर ने बिपाशा के एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहिम को लेकर बयान दे दिया। करीना ने ‘कॉफी विद करण’ के दूसरे सीजन में कहा कि वह कभी जॉन अब्राहिम के साथ काम नहीं करेंगी, क्योंकि वह ‘एक्सपरेशनलेस’ हैं। करीना कपूर के इस बयान पर पलटवार करते हुए बिपाशा बसु ने ‘कॉफी विद करण’ में ही कहा कि करीना के पास कुछ ज्यादा ही एक्सप्रेशन्स हैं। लेकिन कई वर्षों तक दोनों के बीच चली यह कोल्ड वॉर तब खत्म हो गई, जब 2008 में करीना कपूर ने सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर आयोजित पार्टी में बिपाशा बसु को भी बुलाया। इसके बाद से दोनों के रिश्ते सामान्य हुए और उनकी कैट फाइट का अंत हुआ।
Love Story: बेपनाह मोहब्बत से हाथ में फ्रैक्चर तक, दिल तोड़ देगी सलमान-ऐश्वर्या की अधूरी प्रेम कहानी