सिनेमा जगत की यह रंगीन दुनिया बाहर से जितनी शानो शौकत वाली लगती है, अंदर से यह उनती ही उलझी हुई और गहरी है। इसकी गहराइयों का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि चकाचौंध भरी इस दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है। इसमें कब कोई दो दोस्त एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं पता ही नहीं लगता है। किसी के प्यार के किस्से सुनाई देते हैं, तो किसी के बीच तकरार देखने को मिलती है। लेकिन सबमें कुछ सितारों के बीच इतनी तकरार देखने को मिलती है कि वह खूब सुर्खियां बटोर लेते हैं। यह विवाद प्यार और तकरार से भी ज्यादा चर्चाएं बटोर लेते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बताने के लिए अमर उजाला ने एक खास सीरीज शुरू की, जिसकी तीसरी कड़ी में आज हम आपको कंगना रणौत और तापसी पन्नू के बीच हुए विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी। तो चलिए ‘विवाद बॉलीवुड के’ में आज पेश है कंगना रणौत और तापसी पन्नू से जुड़ा यह विवाद...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
बॉलीवुड में अलग-अलग तरह के बैकग्राउंड, सोच, विचारधारा और एटीट्यूड वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद हैं। इस वजह से इंडस्ट्री में सितारों के बीच अक्सर गहमागहमी और तनातनी देखने को मिलती रहती है। इन सितारों में से एक हैं बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत। कंगना अपने काम के साथ-साथ विवादों के लिए भी काफी मशहूर हैं और वह आए दिन किसी न किसी पर छींटाकशी करती रहती हैं। अक्सर किसी ने किसी सितारे से भिड़ने वाली कंगना रणौत ने एक बार अपने निशाने पर तापसी पन्नू को ले लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। सोशल मीडिया से लेकर साक्षात्कारों में दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर अलग-अलग तरह की टिप्पणियां की थीं। कंगना और तापसी का जबरदस्त झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से आज भी दोनों एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती हैं।
Nayanthara-Vignesh: माता-पिता बनकर विवादों में फंसे नयनतारा-विग्नेश शिवन, राज्य सरकार करेगी सरोगेसी की जांच
यह मामला उन दिनों का है जब बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सुलग रहा था। सुशांत केस के बाद बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया था। इसके बाद देश में चल रहे किसान आंदोलन पर बी-टाउन में एक नई बहस चल रही थी, जो 'बी-ग्रेड लोगों' की 'बी-ग्रेड' सोच पर थीं।अब 'बी-ग्रेड' लोग कौन हैं और 'बी-ग्रेड सोच' सोच किसकी है? यह बहस किसके बीच चल रही है? यह तो आपको बहुत जल्द ही पता चल जाएगा। दरअसल, तापसी पन्नू ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'यदि एक ट्वीट आपकी एकता को तोड़ता है, एक मजाक आपके विश्वास को चीर देता है या एक शो आपके धार्मिक विश्वास को चीर देता है, तो आपको अपने विश्वास के सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है। दूसरे के लिए प्रोपेगेंडा टीचर न बनें।' तापसी ने ये बात अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना के उस ट्वीट पर कही थी, जिसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया था। तापसी पन्नू के इस ट्वीट पर कोई और अपनी प्रतिक्रिया देता, उससे पहले क्वीन कंगना रणौत इसमें कूद पड़ी।
विवेक अग्निहोत्री ने बिना नाम लिए करण जौहर पर साधा निशाना, बैक टू बैक ट्वीट कर ट्विटर छोड़ने को बताया फर्जी
अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रणौत ने गुस्से में तापसी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तपासी की सोच को 'बी ग्रेड' तक बता दिया था और उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस भी बुलाया था। कंगना ने तापसी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच। हर किसी को अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए खड़ा होना चाहिए. यही कर्म है और यही धर्म भी है...फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो...इस देश का बोझ...इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड का कहती हूं...उन्हें मुफ्त लोडर अनदेखा करें...' बस फिर क्या था कंगना की इस जवाब के बाद बवाल ही मच गया और दोनों के बीच एक ऐसी दीवार खिंची जो आज भी मजबूती से खड़ी हुई है। कंगना के ट्वीट पर पलटवार करते हुए तापसी ने कहा था, 'मेरी राय अगर आपकी राय से नहीं मिलती है तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं। आपका पाखंड तभी सामने आ जाता है जब आप खुद को आउटसाइडर्स के लिए लड़ने वाली एक्ट्रेस होने का दावा करती हैं और इसी दौरान कई आउटसाइडर्स को नीचा भी दिखाने की कोशिश करती हैं।'
डीपनेक जंपसूट पहन मोनालिसा ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कातिलाना अदाओं पर फिदा हुए फैंस
यह विवाद यहीं नहीं थमा था कंगना ने इसके बाद एक चैनल को दिए इंटरव्यू में तापसी और स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए एक ऐसा बयान दिया था, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। कंगना ने अपने बयान में कहा था, 'अगर तापसी और स्वरा करन की फेवरेट हैं तो अभी तक बी ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हैं?' कंगना के इस बयान पर तापसी ने जवाब देते हुए कहा था, 'सबसे पहले, मैंने ऐसी कोई फिल्म नहीं की जिन्हें इनमें से किसी गैंग ने प्रोड्यूस किया है, जिन्हें वह टारगेट कर रही हैं। मैंने कहीं जिक्र नहीं किया कि मैं करण जौहर या किसी और को पसंद करती हूं, लेकिन मैंने ये भी नहीं कहा की में उनसे नफरत करती हूं। तो ऐसा नहीं है कि आप जिससे नफरत करता है, सामने वाला भी उससे नफरत करें?मुझे नहीं लगता कि मैं करण को हाय, हैलो और थैंक्यू से ज्यादा जानती हूं। इसलिए यह लॉजिकल कैसे हुआ?'
Photos of the Day: सरेआम रोमांटिक हुईं तेजस्वी और जन्नत जुबैर की कातिल अदाएं, पढें आज का सेलेब्रिटी अपडेट