भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी अभिनेत्रियों ने अपने काम का डंका बजाया है। इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक रति अग्निहोत्री हैं। हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली दिग्गज अदाकारा रति अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया और उनके काम को लोगों से खूब सराहना भी मिली। फिल्मी पर्दे पर रति अग्निहोत्री की जोड़ी ज्यादातर सभी अभिनेताओं के साथ हिट रही थी। लेकिन फिल्मी पर्दे से दूर उनकी असल जिंदगी में आया शख्स हीरो नहीं विलेन निकला और अभिनेत्री ने पूरे 30 साल तक अपने पति का जुल्म सहा। उसके पीछे एक बड़ी वजह थी, जिसका खुलासा खुद रति ने किया था। 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रति अग्निहोत्री आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको उनके जीवन के इस कड़वे सच से रूबरू कराने जा रहे हैं।
रति अग्निहोत्री का जन्म 10 दिसंबर 1960 को यूपी के बरेली में हुआ था। अभिनेत्री को बचपन से ही एक्टिंग का शौंक था, जिसकी वजह से उन्होंने महज 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। जब रति 16 साल की हुईं तो वह परिवार के साथ चेन्नई में शिफ्ट हो गई थीं। यहां स्कूल में पढ़ाई के दौरान वो एक्टिंग भी करती थीं। उसी समय तमिल के फेमस डायरेक्टर भारती राजा अपनी नई फिल्म के लिए एक हीरोइन की तलाश में थे। एक बार भारती राजा ने रति को स्कूल प्ले में एक्टिंग करते हुए देखा और वह उनके पिता के पास मंजूरी लेने पहुंच गए। इस पर रति के पिता ने उन्हें फिल्म में काम करने अनुमति दे दी। इसके बाद 16 साल की उम्र में रति ने अपनी पहली फिल्म 'पुदिया वरपुकल' में काम किया। 1979 में आई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
Veena Kapur: दिग्गज अभिनेत्री वीणा कपूर की हुई हत्या! आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिल्म के सफल होने पर उन्हें और भी फिल्मों के ऑफर आने लगे। इस दौरान उन्होंने मात्र तीन साल में 32 कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया। रति ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन और चिरंजीवी के साथ भी काम किया है। उनकी जोड़ी साउथ फिल्मों के सुपरस्टार माने जाने वाले कमल हासन के साथ खूब जमी थी। साउथ में नाम कमाने के बाद रति अग्निहोत्री ने 1981 में आई फिल्म 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यहां भी उन्होंने खूब नाम कमाया और अपने डेब्यू के चार साल बाद 1985 में उन्होंने बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से शादी की। इस समय रति अग्निहोत्री का करियर पीक पर था। शादी के बाद पति ने रति पर फिल्मों में काम न करने का दबाव बनाया।
Kangana Ranaut: कंगना रणौत ने शेयर की बचपन की तस्वीर, मां की साड़ी पहन डांस करती नजर आईं एक्ट्रेस
शादी के बाद रति अग्निहोत्री के घर बेटे तनुज का जन्म हुआ। लेकिन इसी बीच पति संग उनके झगड़े बढ़ते गए। झगड़ों का यह सफर यहीं नहीं रुका एक दिन रति अग्निहोत्री और उनके पति के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों ने आपस में मारपीट करना शुरू कर दी थी। इसके बाद साल 2015 में रति अग्निहोत्री ने पति अनिल विरवानी के खिलाफ चाकू से मारने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी दर्ज की थी। इन सबके बाद रति ने अपने इस दर्द भरे रिश्ते का खुलासा करते हुए बताया था, 'मैं लंबे समय तक पति के जुल्म को सहती रहीं। लेकिन जब सारी हदें पार हो गई तो मैंने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। रति के मुताबिक, वो सिर्फ अपने बेटे तनुज की खातिर इतने सालों तक चुप रहीं क्योंकि वो बेटे को किसी भी हाल में झगड़े से दूर रखना चाहती थीं।'
Hetal Dave biopic: पर्दे पर उकेरी जाएगी देश की इकलौती महिला सूमो पहवान की कहानी, ये अभिनेत्री निभाएगी किरदार