अभिनेता रणबीर कपूर को हिंदी सिनेमा का बड़ा सितारा माना जाता है। ब्रांड्स और नंबर वन की रेस से दूर रहने वाले रणबीर इसीलिए सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं हैं। हां, जब भी मिलते हैं तो दिल खोलकर बात करते हैं और सवाल कैसा भी हो, कभी जवाब देने से न कतराते हैं और न ही सवाल पूछने वाले पर रुआब गांठने की कोशिश करते हैं। ‘शमशेरा’ के न चलने पर इस बारे में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता पर ‘अमर उजाला’ के साथ एक वीडियो इंटरव्यू में खूब बातें की थीं और अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म 'जग्गा जासूस' की विफलता के कारण गिनाए हैं। नई सदी के शो मैन के तौर पर मशहूर हुए निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'सांवरिया' से डेब्यू करने वाले रणबीर की डेब्यू फिल्म के अलावा 'बेशरम', 'रॉय', 'बॉम्बे वेलवेट', 'तमाशा', 'जग्गा जासूस' और 'शमशेरा' फ्लॉप फिल्में साबित हुई हैं।
निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' के रणबीर कपूर निर्माता भी थे। रणबीर कपूर ने इस फिल्म को अपने लिए किसी आपदा की तरह बताया है। वह कहते हैं, 'जग्गा जासूस' मैंने प्रोड्यूस की थी। वह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था। फिल्म का आइडिया बहुत स्वीट था और दिल को छू लेने वाली फिल्म की कहानी थी। लेकिन फिल्म चल नहीं पाई, जिससे मुझे बहुत दुख हुआ था। यह मेरे करियर की एकमात्र फिल्म है जिसने मुझे चोट पहुंचाई। और, ये अब भी टीस की तरह मुझे दुखाती रहती है।’
Viral Video: रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पाक अभिनेत्री के साथ डिनर एंजॉय करते दिखे ऋतिक रोशन, वीडियो हुआ वायरल
'जग्गा जासूस' और 'शमशेरा' से रणबीर की 'बेशरम', 'रॉय', 'बॉम्बे वेलवेट' और 'तमाशा' जैसी फिल्में भी फ्लॉप रही हैं। ‘बेशरम' की असफलता ने रणबीर कपूर को काफी अचंभित कर दिया था और फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कई दिनों तक तो वह मीडिया से दूर ही रहे। यही नहीं इस फिल्म को देखने के बाद उनके पिता ऋषि कपूर भी काफी निराश हुए थे और फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप को भी उन्होंने काफी खरी खोटी सुनाई थी। अभिनव के भाई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ भी फ्लॉप रही थी और तब मुंबई में ये चुटकुला खूब चला था कि दोनों भाइयों ने मिलकर कपूर खानदान के खिलाफ साजिश रची है।
Salaam Venky Box Office Collection: 'सलाम वेंकी' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन हुई महज इतनी कमाई
अभिनेता रणबीर कपूर ये मानते रहे हैं कि फिल्म की सफलता या विफलता केवल हीरो पर ही निर्भर नहीं होती। फिल्म हिट या फ्लॉप होने की जिम्मेदारी पूरी पूरी टीम की होती है। रणबीर कपूर की फिल्म 'तमाशा' जब रिलीज होने वाली थी तो उनका आत्मविश्वास डगमगा रहा था। उन दिनों दीपिका पादुकोण की सभी फिल्में हिट हो रही थी और रणबीर कपूर को लगा कि अगर इस बार उनकी किस्मत साथ नहीं देगी तो शायद दीपिका पादुकोण की किस्मत से फिल्म चल जाए। 'तमाशा' के रिलीज के समय रणबीर कपूर ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि 'तमाशा' में दीपिका की किस्मत काम करेगी।
Filmy Wrap: पूजा करने पर आमिर ट्रोल और मौला जट्ट रिलीज करने से पहले मिली धमकी, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें