बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत से साउथ की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला था। लेकिन अब साल के अंत में बॉलीवुड की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अजय देवगन की 'दृश्यम 2' इन्हीं में से एक है। वहीं, अब शुक्रवार को 'सलाम वेंकी' और 'विजयानंद' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। तो चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का बोलबाला रहा...
विजयानंद
कन्नड़ डायरेक्टर ऋषिका शर्मा की पैन इंडिया फिल्म 'विजयानंद' ने भी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह लिविंग लीजेंड विजय संकेश्वर की बायोपिक है। फिल्म में कन्नड़ एक्टर निहाल आर, भरत बोपन्ना, अनंत नाग, रविचंद्रन, सिरी प्रह्लाद, अर्चना कोटिग सहित कई सितारे मौजूद हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म की पहली दिन की कमाई की बात करें तो इसने महज 30 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है।
Bigg Boss 16: एमसी स्टैन ने घर से बाहर निकलने का बदला इरादा, शो में हुई विकास मानकतला की एंट्री