सिनेमाघरों में शाहरुख खान की वापसी ने सबको हिलाकर रख दिया है। फैंस से लेकर विरोधियों के मुंह पर सिर्फ और सिर्फ एक ही नाम है और वह है पठान। पठान ने आते ही बॉक्स ऑफिस का मौसम बिगड़ दिया है। इससे टकराने वाली हर फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर पानी भरती नजर आ रही है। चाहे वह गांधी गोडसे एक युद्ध हो या फिर साउथ सिनेमा के दो सुपरस्टार्स की फिल्में वारिसु और थुनिवु। जहां बीते दिन इन दोनों के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली थी वहीं इस बीच अब बॉक्स ऑफिस पर लगी चारों फिल्मों के बुधवार के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।