बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। ओपनिंग डे पर ही 'पठान' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। केवल सात दिन के अंदर ही फिल्म 'पठान' ने वर्ल्ड वाइड 634 करोड रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। देश और दुनिया भर से 'पठान' के लेकर अलग-अलग खबरें सामने आई हैं। अब इस बीच 'पठान' को लेकर नई खबर सामने आई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि 'पठान' को पाकिस्तान में गैरकानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है और फिल्म का टिकट 900 रुपये में बेचा जा रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर बैन लगा हुआ है। यह बेन चार साल पहले लगाया गया था। पाकिस्तान को छोड़कर शाहरुख खान की 'पठान' को 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज किया गया था। पहले ही दिन 'पठान' ने प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' और यश की फिल्म 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 'पठान' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इसकी लोकप्रियता पाकिस्तान तक जा पहुंची है। भले ही आधिकारिक तौर पर 'पठान' पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इस फिल्म को वहां गैरकानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है।
Bheed: राजकुमार राव और भूमि की फिल्म 'भीड़' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया गया थे, जिसमें बताया गया है कि कराची में 'पठान' की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस विज्ञापन में एक टिकट का दाम 900 रुपये बताया गया। इस फिल्म की कास्ट को लेकर बताया गया कि इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं। यह विज्ञापन तुरंत ही वायरल हो गया और फिल्म की क्वालिटी से लेकर स्क्रीनिंग टाइम तक के बारे में लोग सवाल पूछने लगे। इस पर जवाब दिया गया कि फिल्म की क्वालिटी एचडी तो नहीं है लेकिन साफ है। कुछ लोगों ने पाकिस्तान में 'पठान' की स्क्रीनिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि जब यह विवादित फिल्म पाकिस्तान में बैन है तो फिर इसे यहां क्यों दिखाया जा रहा है। इसके जवाब में उन्हें एक फोन नंबर देकर कहा गया कि वह इस पर कॉल कर सारी जानकारी ले सकते हैं।
Kumite 1 Warrior Hunt: रियलिटी शो 'कुमिते 1 वॉरियर हंट' का ट्रेलर जारी, सुनील शेट्टी करेंगे होस्ट
पाकिस्तान में विज्ञापन के जरिए लोगों को बताया गया कि 'पठान' की स्क्रीनिंग डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में की जाएगी। जिस कंपनी ने पाकिस्तान में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी है, वह यूके बेस्ड है। उसका नाम फायरवर्क इवेंट्स है। इसके बाद फेसबुक पेज पर एक और घोषणा की गई। कहा गया कि 'पठान' के सारे टिकट बुक हो चुके हैं, लेकिन लोगों की भारी मांग पर अब वह दो एक्स्ट्रा शोज रखेंगे। ये शोज रविवार को भी रखे जाएंगे। इसके बाद कहा गया कि 'पठान' की स्क्रीनिंग, जो रविवार को होनी थी, अब वह 3 फरवरी को होगी। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को फेसबुक से डिलीट कर दिया गया।
Dimple Kapadia: पोती नाओमिका की ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचीं डिंपल, ट्विंकल खन्ना बोलीं- स्टनिंग वुमन