{"_id":"64281c52926c105f130f2ea5","slug":"akshay-kumar-plays-prank-on-april-fools-day-on-clothing-brand-co-founder-manish-mandhana-see-hilarious-video-2023-04-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Akshay Kumar: अप्रैल फूल डे पर सेट पर अक्षय ने किया जबरदस्त प्रैंक! वीडियो देख हंसते हुए फैंस का बुरा हाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akshay Kumar: अप्रैल फूल डे पर सेट पर अक्षय ने किया जबरदस्त प्रैंक! वीडियो देख हंसते हुए फैंस का बुरा हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 01 Apr 2023 05:56 PM IST
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार फिल्मों में जितना अच्छा मस्ती-मजाक कर लेते हैं वह उतना ही रियल लाइफ में भी फनी हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है। अभिनेता फिल्म की शूटिंग पर अक्सर प्रैंक करते दिखाई देते हैं। यह बात हम नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाले कलाकार खुद बता चुके हैं। अक्षय कुमार सेट पर ऐसी शरारतें या चुटकुले सुनाते हैं, जो शूट के मूड को बिल्कुल लाइट कर देते हैं। ऐसे में 'अप्रैल फूल डे' हो और अक्षय कुमार कुछ मस्ती भरा न करें ऐसा कैसे हो सकता है। हाल ही में अप्रैल फूल डे के मौके पर अक्षय ने अपने फैन्स के साथ कुछ 'प्रैंक इंस्पो' शेयर किया, जिसका वीडियो सभी को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर रहा है।
2 of 5
अक्षय कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अक्षय कुमार अपनी शरारतों के लिए पॉपुलर हैं। उन्हें सेट पर अपने को-स्टार्स और क्रू से प्रैंक करना बहुत पसंद है। तो, आज अप्रैल फूल डे पर वह मजाक करने की अपनी आदत को कैसे पीछे छोड़ सकते थे? अक्षय कुमार स्टाइल में आज उन्होंने अपने कपड़ों के ब्रांड के को-फाउंडर मनीष मंधाना के साथ मजाक किया। इसका एक वीडियो अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपने मजाकिया अंदाज से फैंस को हंसने का मौका दे रहे हैं।
विज्ञापन
3 of 5
अक्षय कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
वायरल होते वीडियो में अक्षय कुमार, मनीष को अपने हाथों से पकड़कर ऊपर उठाते देखते हैं। हालांकि, ऐसा करने के लिए अक्की ने किसी दूसरे व्यक्ति की मदद और इसी वजह से वह उन्हें काफी आसानी से उठा लेते हैं। लेकिन जब वह मनीष से वैसा ही स्टंट करने के लिए कहते हैं तो वह ऐसा नहीं कर पाते। हम देखते हैं कि मनीष अक्षय के साथ-साथ बाकी लोगों को भी उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाते हैं। अक्षय कुमार की यह हरकत देखकर वहां मौजूद सभी हंसते रहते हैं, लेकिन मनीष समझ नहीं पाते और खिलाड़ी कुमार को शक्तिशाली बताकर हार मान लेते हैं।
Aditya Roy Kapur: पोशाक और दैहिक भाषा की मदद से निभाईं दो जिंदगियां, बहुत मिस करूंगा ‘गुमराह’ के रॉकी को
4 of 5
अक्षय कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को साझा करते हुए, अक्षय कुमार ने लिखा, 'आज आप सभी के लिए कुछ शरारत भरे पल हैं। मुझे बताएं कि यह कैसा रहा। हैप्पी अप्रैल फूल डे।' मजे की बात यह है कि वीडियो खत्म होने पर अक्षय का 'भागम भाग' का सीन दिखाई देता है, जो फैंस को बुरी तरह हंसने पर मजबूर कर रहा है। कमेंट सेक्शन में अक्षय के फैन्स ने हंसने वाले कई इमोजी शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री नुपुर सेनन ने भी कमेंट करते हुए इसे शानदार बताया है।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी के साथ फिल्म 'सेल्फी' में देखा गया था। 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रही था और फ्लॉप हो गई थी। पिछले साल से अक्षय कुमार की जो भी फिल्म रिलीज हो रही है, वही फ्लॉप होती जा रही है। अक्षय की 'रक्षा बंधन' और 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों ने भी पिछले साल फ्लॉप का स्वाद चखा था।
Karan Johar: करण जौहर ने 'क्वीन' का उड़ाया मजाक, क्रिप्टिक नोट में 'नेपो' किड्स का जिक्र कर ली कंगना की चुटकी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।