{"_id":"6428141a5b6a67df3404eea9","slug":"aditya-roy-kapur-talks-about-playing-a-double-role-in-film-gumraah-said-he-will-miss-his-character-2023-04-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aditya Roy Kapur: पोशाक और दैहिक भाषा की मदद से निभाईं दो जिंदगियां, बहुत मिस करूंगा ‘गुमराह’ के रॉकी को","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aditya Roy Kapur: पोशाक और दैहिक भाषा की मदद से निभाईं दो जिंदगियां, बहुत मिस करूंगा ‘गुमराह’ के रॉकी को
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी Updated Sat, 01 Apr 2023 05:04 PM IST
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'गुमराह' आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर पहली बार दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में एक मुलाकात के दौरान आदित्य रॉय कपूर ने अपनी भूमिका के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि पहली बार दोहरी भूमिका निभाना चुनौती से कम नहीं रहा और इसके लिए उन्होंने दोनों किरदार को दो अलग-अलग व्यक्तियों की तरह महसूस किया।
2 of 5
आदित्य रॉय कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म 'गुमराह' में आदित्य रॉय कपूर दो भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक मर्डर के इर्द गिर्द घूमती है। एक मर्डर, दो सस्पेक्ट और दोनों हमशक्ल हैं, दोनों में से किसने हत्या की है या फिर कोई तीसरा है, जो इन दोनों को फंसा रहा है? आदित्य रॉय कपूर कहते हैं, फिल्म सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री पर आधरित है, इसलिए कहानी और किरदार के बारे में ज्यादा बात न करके, सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि इस फिल्म में दो किरदारों को एक साथ जीना किसी चुनौती से कम नहीं था। इस बात का खास तौर पर बहुत ध्यान देना पड़ता था कि कब रॉकी का किरदार निभा रहा हूं और कब अर्जुन का किरदार।'
फिल्म में अपनी दोहरी भूमिका और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए आदित्य रॉय कपूर कहते हैं, 'मुझे लगता है कि दोनों किरदार को निभाने के लिए पोशाक और हाव-भाव महत्वपूर्ण था, हर एक किरदार के बोलने का तरीका अलग था। दोनों किरदार को अलग-अलग तरह से महसूस करना और उसे निभाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट ने मेरी इस मामले में बहुत मदद की।'
आदित्य रॉय कपूर फिल्म 'गुमराह' में रॉकी और अर्जुन की भूमिका निभा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि दोनों में कौन सा किरदार निभाने में ज्यादा मजा आया। आदित्य रॉय कपूर कहते हैं, ‘फिल्म 'गुमराह' में दोनों किरदार चाहे वो रॉकी की भूमिका हो या फिर अर्जुन की भूमिका, एक एक्टर के तौर पर दोनों किरदार को निभाने का अपना एक अलग ही मजा और अनुभव रहा है, लेकिन अगर इन दोनों में से किसी एक किरदार को चुनना हो तो, मैं यही कहूंगा कि मेरे लिए रॉकी का किरदार निभाना बहुत मजेदार था, मुझे लगता है कि मैं उसे और भी ज्यादा मिस करूंगा।'
फिल्म 'गुमराह' में आदित्य रॉय कपूर जहां दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं फिल्म में मृणाल ठाकुर पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में रोनित रॉय भी एक खास किरदार में नजर आएंगे। 'गुमराह' तमिल फिल्म 'थडम' की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। मागीज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरुण विजय ने दोहरी भूमिका निभाई थी। फिल्म 'गुमराह' सात अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'गुमराह' का निर्देशन वर्धन केतकर ने किया है। बतौर निर्देशक वर्धन केतकर की यह पहली हिंदी फिल्म है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।