{"_id":"6428113d369f7d83f00ef963","slug":"karan-johar-slamns-kangana-ranaut-indirectly-hints-nepo-kids-in-cryptic-note-amid-priyanka-chopra-controversy-2023-04-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karan Johar: करण जौहर ने 'क्वीन' का उड़ाया मजाक, क्रिप्टिक नोट में 'नेपो' किड्स का जिक्र कर ली कंगना की चुटकी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karan Johar: करण जौहर ने 'क्वीन' का उड़ाया मजाक, क्रिप्टिक नोट में 'नेपो' किड्स का जिक्र कर ली कंगना की चुटकी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 01 Apr 2023 05:14 PM IST
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर वैसे तो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन पिछले काफी दिनों से वह बॉलीवुड को लेकर प्रियंका चोपड़ा के बयान के कारण चर्चाओं में है। दरअसल, देसी गर्ल द्वारा बॉलीवुड में परेशान किए जाने वाले खुलासे के बाद कंगना रणौत ने करण जौहर पर प्रियंका चोपड़ा को धमकाने का आरोप लगाया था। अब इस बीच निर्माता-निर्देशक ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने बिना नाम लिए कगंना रणौत का मजाक उड़ाया है। चलिए जानते हैं करण ने क्या कहा...
2 of 5
करण जौहर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड छोड़ने और हॉलीवुड में बसने के अपने फैसले पर चर्चा की। अभिनेत्री के खुलासे के बाद से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है। कंगना रणौत ने प्रियंका का समर्थन करते हुए अभिनेत्री की इस तरह की चौंकाने वाली बातों का जिम्मेदार करण जौहर को ठहराया था। लेकिन अब आज करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ स्टोरीज पोस्ट की हैं, जिनमें उन्होंने 'नेपोटिज्म' शब्द का इस्तेमाल करके कंगना रणौत पर निशाना साधा और उनका मजाक भी उड़ाया।
Tannaz Irani: जब तनाज के घर लगी थी भीषण आग, लेकिन अप्रैल फूल डे की वजह से नहीं कर रहा था कोई यकीन
विज्ञापन
3 of 5
करण जौहर
- फोटो : social media
करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात का जिक्र किया कि कैसे लोगों ने एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। निर्देशक ने लिखा, 'हवाई अड्डा एक रनवे है...यह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है....अगला ट्रेलर लॉन्च वेन्यू हो सकता है! (मैं इसे सब्सक्राइब करता हूं... कोई शिकायत नहीं...लेकिन कभी-कभार फ्लाइट पकड़ना भी अच्छा लगता है...)।' कई लोगों का मानना है कि करण जौहर ने बिना नाम लिए यह कंगना पर तंज कसा है। क्योंकि आखिरी बार कंगना ने एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं, तो उन्होंने बोला था कि मीडिया को उनसे बाकी टॉपिक्स के बजाय प्रियंका चोपड़ा के बारे में पूछना चाहिए था।
4 of 5
करण जौहर, कंगना रणौत
- फोटो : social media
विज्ञापन
एक अन्य नोट में करण जौहर ने लिखा, 'आगे जेट लैग म्यूजिंग्स .... मैं मेकअप ट्यूटोरियल से ऑब्सेस्ड हूं (बस उन्हें रील्स पर देखकर मेरा दिल खुश हो जाता है) वे पूरी दुकान (दुकान) को दुल्हन के चेहरे पर रख देते हैं ... लेकिन आखिरी परिणाम हमेशा ओटीटी होते हैं, लेकिन पहले की तुलना में बादे वाले परिणाम भी आश्चर्यजनक होते हैं .... और मुझे हैक्स पसंद हैं!' 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में कंगना रणौत ने निर्देशक पर 'नेपोटिज्म' का किंग होने का आरोप लगाया था और तभी से यह चर्चा का विषय रहा है। ऐसे में आज करण जौहर ने नेपोटिज्म पर भी कंगना की चुटकी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
करण जौहर
- फोटो : social media
विज्ञापन
करण ने नेपोटिज्म का जिक्र करते हुए अपनी एक स्टोरी में लिखा, 'मुझे डायोर शो में बहुत सारे लुक पसंद आए! लेकिन उनका जिक्र नहीं करना चाहता।' इस स्टोरी में अब आप सोच रहे होंगे कि करण ने नेपोटिज्म कहां लिखा है, तो बता दें 'नेपो' निर्माता ने बड़ी चालाकी से इस चीज का जिक्र किया है। दरअसल, करण जौहर ने स्टार किड्स के लुक के बारे में ही कहा है कैसे? तो वह ऐसे कि उन्होंने स्टोरी में वह सारे लेटर्स कैपिटल में लिखें है, जिनसे मिलकर 'नेपो' बनता है। आपको बता दें, कंगना और करण के बीच की कॉल्ड वार बढ़ती ही जा रही है। दोनों अक्सर एक-दूसरे पर तंज कसते देखे जाते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अब करण जौहर की इन स्टोरीज पर कंगना के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।