यूपीएससी की ओर से बृहस्पतिवार को सिविल सेवा परीक्षा 2018 के टॉपर समेत अन्य छात्रों के अंक की सूची जारी कर दी गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, कनिष्क कटारिया को लिखित परीक्षा में 942 और व्यक्तित्व परीक्षण में 179 अंक मिले हैं। यानी कुल 2025 अंकों (इसमें मुख्य (लिखित ) परीक्षा 1750 अंक और व्यक्तित्व परीक्षण 275 अंक की रहती है) में से 1121 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं बात अगर हिंदी माध्यम के छात्रों की करें तो अपनी मेहनत के बलबूते रवि कुमार सिहाग हिंदी माध्यम से अव्वल आए हैं। आगे की स्लाइड्स में पढ़िए उन्हें कितने अंक मिले और साक्षात्कार में उनसे कौन-कौन से सवाल पूछे गए...
HP Board Result जानने के लिए रजिस्टर करें : HP Board Result 2019
साल 2015 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले रवि इसके बाद एक साल घर पर ही रहे। हालांकि इस एक साल में उन्हें कई जिम्मेदारियां निभानी थीं। इस दौरान रवि ने बहन की शादी की और फिर अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। 2016 से 2018 तक रवि ने यूपीएससी की तैयारी की, फिर 2018 में ही सिविल सेवा की परीक्षा दी और पहली ही बार में उन्होंने इसे पास कर लिया। आगे जानिए किन प्रश्नों का जवाब देकर वो बने हिंदी मीडियम टॉपर...
रवि से साक्षात्कार में पूछा गया कि अगर आपका चयन सिविल सेवा के लिए नहीं होता है तो आप क्या करेंगे? इस पर रवि का जवाब था कि वह कृषि के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं। मालूम हो कि उनके पिता किसान हैं।
HP Board Result जानने के लिए रजिस्टर करें : HP Board Result 2019
आईएएस रवि से साक्षात्कार में सरदार पटेल पर भी सवाल पूछे गए। जिसमें से एक सवाल था कि सरदार को बिस्मार्क ऑफ इंडिया क्यों कहते हैं। उनकी मूर्ति गुजरात में कहां है और क्या उस मूर्ति के पास कोई बांध है?
रवि से 16वीं लोकसभा की प्रमुख उपलब्धियां और प्रमुख निराशाजनक बातें भी पूछी गईं।