यूपीएससी की ओर से बृहस्पतिवार को सिविल सेवा परीक्षा 2018 के टॉपर समेत अन्य छात्रों के अंक की सूची जारी कर दी गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, कनिष्क कटारिया को लिखित परीक्षा में 942 और व्यक्तित्व परीक्षण में 179 अंक मिले हैं। यानी कुल 2025 अंकों (इसमें मुख्य (लिखित ) परीक्षा 1750 अंक और व्यक्तित्व परीक्षण 275 अंक की रहती है) में से 1121 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं बात अगर हिंदी माध्यम के छात्रों की करें तो अपनी मेहनत के बलबूते रवि कुमार सिहाग हिंदी माध्यम से अव्वल आए हैं। आगे की स्लाइड्स में पढ़िए उन्हें कितने अंक मिले और साक्षात्कार में उनसे कौन-कौन से सवाल पूछे गए...
HP Board Result जानने के लिए रजिस्टर करें : HP Board Result 2019
HP Board Result जानने के लिए रजिस्टर करें : HP Board Result 2019