मुंबई की श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट हो गया है। पोस्ट नार्को टेस्ट के लिए FSL की टीम दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंची थी। एफएसएल के अधिकारियों ने पोस्ट नार्को टेस्ट करने की सूचना गुरुवार शाम को दी थी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों की वजह से एफएसएल की चार सदस्यीय टीम और मामले की जांच कर रहे अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचकर आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट किया। वहीं, पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब ने अपने पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट और पुलिस पूछताछ के दौरान अपने बयान में कोई बदलाव नहीं किया है।
सूत्रों के मुताबिक, 14 दिनों की पुलिस हिरासत के दौरान आफताब का बयान उसेके पॉलीग्राफ और नार्को एनालिसिस टेस्ट के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब के समान है। एक सूत्र ने कहा कि आफताब ने दोनों परीक्षणों के दौरान पूरा सहयोग किया। पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के उसने वही जवाब दिए। उसके पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट के दौरान बयान में कोई बदलाव नहीं आया।
सूत्र ने कहा कि आफताब ने अपनी प्रेमिका की हत्या करना स्वीकार किया और यह भी स्वीकार किया कि दिल्ली के वन क्षेत्रों में कई जगहों पर शव के टुकड़ों को फेंक दिया।
हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है, वह अभी भी शरीर के अन्य हिस्सों के साथ ही सिर की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें अब यकीन हो गया है कि पूनावाला ने पूछताछ के दौरान और बाद में पॉलीग्राफ और नार्को विश्लेषण के दौरान जो कबूल किया वह वही है।
सूत्रों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट के मिलान के बाद आफताब के जिन जवाबों में अंतर या फिर संदेह लग रहा था। उन सवालों के जवाब एक बार फिर आफताब से लिए गए। सूत्रों के मुताबिक सवाल-जवाब के दौरान आफताब के चेहरे पर कोई भी शिकन नजर नहीं आ रही थी। आफताब ने अधिकारियों से ये भी कहा कि मैं कुछ छुपा नहीं रहा।