ग्रेटर नोएडा में पायल भाटी ने अपने बॉयफ्रेंड अजय के साथ मिलकर हेमा चौधरी की हत्या कर दी। जिसके बाद हेमा की लाश को पायल ने अपने ही कपड़े पहनाकर अपनी मौत का नाटक किया। हेमा नाम की एक लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में हत्यारोपी पायल भाटी और अजय के गिरफ्तार किया गया है। दोनों रिलेशनशिप में हैं। पुलिस ने बताया कि पायल ने एक सीरियल और कुछ क्राइम डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद योजना बनाई थी। पायल और अजय ने घटना के बाद आर्य समाज में शादी भी कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के दादरी के बढ़पुरा गांव की रहने वाली पायल भाटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने जैसी कदकाठी की दिखने वाली ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हेमा चौधरी का घर बुलाकर कत्ल कर दिया। हत्या के बाद हेमा के चेहरे पर गर्म तेल डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की। हेमा के हाथ की नस काटकर अपने कपड़े पहनाए। शव के पास पायल के नाम का सुसाइड नोट भी छोड़ा। परिजनों ने हेमा के शव को पायल समझ कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 21 नवंबर को पायल की तेरहवीं की रस्म भी अदा कर दी गई।
इसके बाद पायल अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के तैयारियों में जुट गई। इससे पहले की वह वारदात को अंजाम देती। पुलिस ने अजय और पायल को हिरासत में ले लिया। पुलिस और बढ़पुरा के ग्रामीणों ने बताया कि पायल रविंद्र भाटी और राकेश देवी की इकलौती बेटी थी। उसने बीए की पढ़ाई की थी।
पायल ने फेसबुक फ्रेंड के साथ मिलकर हेमा चौधरी की हत्या करने के चंद दिनों बाद ही अजय के नाम की मेंहदी भी हाथों में रचा ली। दादरी में 12 नवंबर को वारदात कर फरार होने के सात दिन बाद पायल ने अजय के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
परिजन ने 12 नवंबर को हेमा की हत्या के बाद पायल का सुसाइड नोट बरामद किया। उधर, अजय, हेमा की हत्या के बाद पायल को लेकर बुलंदशहर के भूड़ चौराहे के पास स्थित भीमा कॉलोनी में जाकर रहने लगा। दोनों आरोपियों ने 19 नवंबर को आर्य समाज मंदिर में शादी की। इधर, 21 नवंबर को परिजन ने पायल की तेरहवीं की रस्म भी अदा कर दी।