सानिया मिर्जा के बाद भारत की एक और बेटी पाकिस्तान की बहू बनने को सज-धज कर तैयार है। मंगलवार को हरियाणा की बेटी सामिया आरजू और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सीमा पार से जुड़ रहे इस रिश्ते को लेकर पूरे देश भर में लोग चर्चा कर रहे हैं। इसी बीच सामिया और हसन की प्री वेडिंग की तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं।
आगे देखें हसन और सामिया की प्री वेडिंग और बैचलर्स पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज-
फेसबुक और सोशल मीडिया पर कई फैंस क्लब्स हसन और सामिया शादी के कार्ड और फोटो शेयर कर रहे हैं। अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले हसन अली ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैचलर्स पार्टी की फोटो शेयर की।
अच्छी बात यह है कि इस शादी से दोनों परिवार के सदस्य बेहद खुश हैं। यह शादी मंगलवार को दुबई के ऐटलांटिस दी पाम होटल और रिसॉर्ट, जुबेरा पार्क में शाम 6 बजे होने वाली है। विदेश में होने वाली इस ग्रैंड शादी के लिए दोनों लोगों का परिवार दुबई पहुंच चुका है। परिवार वालों के अलावा इस निकाह में भारत और पाकिस्तान से कई क्रिकेटर भी शामिल हो रहे हैं।
शादी के लेकर हसन अली ने बताया कि उनकी होने वाली पत्नी भारतीय परिधान पहनेंगी। उन्होंने कहा कि वह एक साल पहले दुबई में सामिया से मिले थे और उस मुलाकात के बाद उनकी दोस्ती गहरी होती गई। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने अपनी पसंद का इजहार पहले किया और उन्हें प्रस्ताव दिया जिसके बाद हमारे परिवारों ने जिम्मेदारी ली।
मानव रचना विश्वविद्यालय से एयरोनाटिक्स की डिग्री लेने के बाद सामिया ने इंग्लैंड में भी पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने जेट एयर वेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की और अभी करीब तीन साल से एयर अमिरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। शादी का बाद तीन महिने बाद उनकी रुखसती होगी और उसके बाद हसन और सामिया गुजरांवाला में ही रहेंगे।