भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के बाद अब देश की एक और बेटी शामिया आरजू पाकिस्तानी क्रिकेटर की दुल्हन बनने जा रही है। दोनों आज दुबई में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। हरियाणा की रहने वाली सामिया आरजू का परिवार शनिवार को दुबई के लिए भी रवाना हुआ।
पाक क्रिकेटर हसन अली की जिस भारतीय लड़की से शादी होने जा रही है, उसका नाम सामिया आरजू है। वह हरियाणा के नूंह की रहने वाली है। एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे हसन अली का निकाह दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा।
दोनों परिवार में जश्न का माहौल है। इससे पहले इस कपल ने अपना प्री-वेडिंग शूट करवाया, जिसमें दोनाें के बीच प्यार साफ नजर आ रहा है। इस कपल का वेडिंग एलबम आने में ताे अभी समय है, लेकिन हम आपके लिए इनके प्री वेडिंग शूट का एलबम जरूर लेकर आ गए हैं।
शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (एरोनॉटिकल) की डिग्री ली है। पहले उसकी जेट एयरवेज में नौकरी लगी थी। फिलहाल वह तीन साल से एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कायर्रत हैं। सामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं।
याद हो कि इस शादी की जानकारी सबसे पहले
अमर उजाला के पास ही थी। खुद सामिया के पिता पूर्व बीडीपीओ लियाकत अली ने अमर उजाला से खास बातचीत में 20 तारीख को निकाह होने की बात कही थी। साथ-साथ दुबई जाने वाले रिश्तेदारों के बारे में भी बताया था।