करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन सपना चौधरी का असली नाम ये नहीं है। हाल ही में उनके कई ऐसे राज खुलकर सामने आए, जिन्हें कोई जानता नहीं है।
यूट्यूब सेंसेशन हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 से बाहर हो चुकी हैं।। घर में वे 8 हफ्ते रहीं और हर हफ्ते वे नॉमिनेट हुई, पर इस बार बाहर हो गईं। वहीं इतने हफ्तों तक उनकी मौजूदगी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वाले और देशवासी उन्हें घर में काफी पसंद रहे थे। घर के लोग भी उन्हें काफी समझदार कंटेस्टेंट मानते थे।
वहीं सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी बेटी की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आईं। पत्रकार ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने सपना को लेकर कई बातें बताईं। नीलम चौधरी ने बताया कि वे नहीं चाहती थी कि सपना अकेली मुंबई जाए। उन्होंने आज तक सपना को किसी शो में अकेले नहीं जाने दिया, वे हमेशा उनके साथ होती थीं, ऐसा पहली बार था कि वो अकेली कहीं गई।
सपना की मां ने बताया कि 25 सितंबर को उसका जन्मदिन था और उन दिनों बिग बॉस की शूटिंग चल रही थी, लेकिन वह अपना जन्मदिन मेरे साथ पहले ही मना गई थी। नीलम ने बताया कि सपना का जन्म हरियाणा में नहीं, बल्कि दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था। हमारा परिवार भी मूल रूप से यूपी का है, लेकिन सपना के जन्म से पहले हम नज्जफगढ़ आकर बस गए थे।
नीलम चौधरी ने बताया कि सपना का असली नाम सुष्मिता है, जो उनकी बुआ ने रखा था। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 1994 में फेमिना मिस इंडिया और 1995 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती थी। फिर वह काफी फेमस हो गई, उसकी इसी मशहूरियत को देखते हुए सपना की बुआ ने उसका नाम सुष्मिता रख दिया, लेकिन स्कूल से पहले हमने उसका नाम बदल दिया।