20 साल बाद लौटा एक रुपये का नोट, जानिए कैसे मिलेगा?
आपका चहेता शगुन यानी एक रुपये का नोट लौट आया है। रिजर्व बैंक ने इसे नये रूप में जारी किया है। जानिए यह कैसे मिलेगा। रिपोर्टः अमरीश शर्मा
20 साल बाद लौटा एक रुपये का नोट, जानिए कैसे मिलेगा?
20 साल बाद रिजर्व बैंक ने एक रुपये का नोट जारी किया है। फिलहाल आप इसे रिजर्व बैंक से हासिल कर सकते हैं। शुरुआती दौर में बैंक एक ग्राहक को केवल 20 नोट ही दे रहा है। इसका मकसद अधिक से अधिक लोगों तक नोट पहुंचाना है।
20 साल बाद लौटा एक रुपये का नोट, जानिए कैसे मिलेगा?
अक्तूबर में शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में एक रुपये के नोट की अहमियत इन दिनों और बढ़ जाएगी। वहीं शादियों के सीजन में एक रुपये के नोट का दुरुपयोग न हो इसके लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।
20 साल बाद लौटा एक रुपये का नोट, जानिए कैसे मिलेगा?
भारत सरकार की ओर से जारी किए गए एक रुपये के नए नोट पर सरकार को प्रति नोट 1.14 रुपये खर्च आ रहा है। इस लिहाज से प्रति नोट 14 पैसे अतिरिक्त खर्च है। इसलिए इतने साल से एक रुपये के नोट मार्केट में नहीं आ पा रहे थे।
20 साल बाद लौटा एक रुपये का नोट, जानिए कैसे मिलेगा?
आरबीआई की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार अगले साल के एजेंडे में नोटों की नई सीरीज लॉन्च करना, नंबरिंग का नया पैटर्न, क्लीन नोट पॉलिसी पर काम करना है। इसके अलावा बैंक नोट लंबे समय पर चलें। इसके लिए प्लास्टिक के नोट लॉन्च करने की योजना भी है।