चंडीगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना के साथ इसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन की दस्तक ने चिंता और बढ़ा दी है, लेकिन लोग अब भी लापरवाह बने हैं। मास्क न पहनना और भीड़ में जाना, टीके की दोनों खुराक न लेने जैसी गलती करने के बावजूद निडर होकर बाहर घूमना अब आम है। ऐसे में विशेषज्ञ भी चिंतित हैं, उनका कहना है कि यह स्थिति घातक हो सकती है। कहीं ऐसा न हो कि इस लापरवाही के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियां संभलने का मौका तक छीन लें, ऐसे में हमें ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. वीके नागपाल का कहना है कि वायरस रूप बदलकर अटैक कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी सावधान रहें। भीड़ व समारोह से दूरी बनाएं। बीते दस दिनों में कोरोना के 99 मरीज मिले हैं। पूर्व में कोरोना का हॉटस्पॉट रह चुके बापूधाम में तीन दिन पहले एक मौत भी हो चुकी है। वहीं पिछले 48 घंटे में पीयू और सेक्टर 14 से भी एक-एक मरीज ने जान गंवाई है। मनीमाजरा, सेक्टर 37, 21, 15, 23, 43 से भी लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जो चिंता की बात है।
अस्पतालों और बाजारों में भी लापरवाही
पीजीआई, जीएमएसएच-16 के साथ ही सिविल अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है लेकिन यहां भी लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मरीज और उनके परिजन बिना मास्क अस्पताल पहुंच रहे हैं और पंजीकरण की लाइन से लेकर ओपीडी और वार्डों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। सबसे खराब स्थिति पीजीआई की है। यहां प्रतिदिन 5 हजार से 7 हजार मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। न्यू ओपीडी में तो भीड़ का आलम यह है कि वहां आगे निकलने की होड़ में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ जा रही है।
चुनावी सभाओं में भी जुट रही भीड़, मास्क गायब
तीसरी लहर की आशंका के बीच नगर निगम चुनाव भी सिर पर हैं। शहर में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं। इनमें भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। इस दौरान 5 प्रतिशत लोग भी बचाव के मानकों का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। चुनावी सभाओं में लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न शारीरिक दूरी का ख्याल कर रहे हैं।
महामारी की मौजूदा स्थिति
- कुल संक्रमित मरीजों की संख्या - 65717
- अब तक हुई मौतें- 1079
- संक्रमण दर- 1.29 प्रतिशत
- सक्रिय केस- 100
- अब तक हुई जांच- 854650
- अब तक इतने हुए ठीक- 64539
टीकाकरण के साथ ही कोरोना से बचाव के मानकों के शत प्रतिशत पालन की जरूरत है, क्योंकि अब वायरस पहले से कई गुना ज्यादा ताकतवर रूप में सामने आया है। जहां तक हो सके भीड़ से दूर रहें, मास्क का प्रयोग करें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। -डॉ. सुमन सिंह, स्वास्थ्य निदेशक, चंडीगढ़