लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के फतेहाबाद में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। पढ़ें, उनके भाषण की दस खास बातें...
20 साल बाद फतेहाबाद आए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 साल बाद हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक विजय संकल्प रैली को संबोधित करने आए थे। अगस्त 1999 में फतेहाबाद के ही एमएम कॉलेज में नरेंद्र मोदी बतौर हरियाणा प्रभारी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आए थे।
रॉबर्ट वाड्रा पर बड़ा बयान दिया
पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और बिना नाम लिए रॉबर्ट वाड्रा पर बड़ा बयान दे दिया। पीएम ने कहा कि किसानों को लूटने वालों को जेल के दरवाजे तक ले आया हूं, अगले पांच साल में जेल के अंदर भी पहुंचा दूंगा। बस देश की जनता का सहयोग चाहिए।
पीएम संग नजर आए कई दिग्गज
मंच पर केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, भाजपा के हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला, शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास गोयल, हिसार विधायक कमल गुप्ता, उचाना विधायक प्रेमलता, हिसार से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह, सिरसा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, नलवा विधायक रणबीर गंगवा और आदित्य चौटाला मौजूद हैं।
तीन हेलीकॉप्टर के काफिले संग आए पीएम
तकरीबन साढ़े 11 बजे पीएम का हेलीकॉप्टर रैली स्थल पर लैंड किया। उनके साथ तीन हेलीकॉप्टर का काफिला आया, वहीं लैंड करते ही रैली स्थल पर धूल-मिट्टी का गुबार छा गया। रैली स्थल से हैलीपैड की दूरी बमुश्किल दो सौ मीटर है। लेकिन इस दो सौ मीटर की दूरी के लिए भी तीन सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एसपीजी के जवान भी यहां तैनात रहे।