पहले विवादित रागिनी, आत्महत्या की कोशिश, फिर बेडरुम सीन को लेकर चर्चा में आई डांसर सपना चौधरी एक बार फिर मीडिया के सामने आईं।
हरिद्वार में एक रियल्टी शो में जज की भूमिका निभा रही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कहा कि वह अपनी जिंदगी से बेहद खुश हैं। समाज को एक नई दिशा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगी। आत्महत्या करने वाले प्रश्न पर सपना ने कहा कि वह बुरा दौर था जो गुजर गया है।
हरियाणवी रागिनी गायक और डांसर सपना चौधरी ने बीते 04 सितंबर को आत्महत्या की कोशिश की थी। उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। उस पर गायिकी में जातिसूचक शब्दों का आरोप लगा था। सपना पर अभी भी यह केस चल रहा है।
गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में एक रागिनी गाकर सपना को विवाद में ला दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने यह रागिनी गाकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस पर सतपाल तंवर ने 14 जुलाई 2016 को सपना चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।
हाल ही में सपना चौधरी का बेडरूम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कच्ची उम्र गाने का वीडियो है, जिसमें सपना नई नवेली दुल्हन के किरदार में नजर आ रही है। गाने की खास बात ये है कि सपना ने इसमें सिर्फ अभिनय किया है, गाने को सोनू ठाकुर और मीनाक्षी पांचाल ने गाया है।