ट्रैफिक पुलिस के एएसआई का सेना के जवान के साथ मारपीट पुलिसवाले को भारी पड़ गया है। उसे ऐसी सजा मिली है जिसे वो जिंदगी भर याद रखेगा।
ट्रैफिक पुलिस के एएसआई का सेना के जवान की पगड़ी उछालने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना दो दिन पहले की है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सैनिक ने आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना सिटी को शिकायत दे दी है।
लेह लद्दाख में तैनात फौजी मेजर सिंह निवासी नवां पिंड ने बताया कि वह छुट्टी पर गांव आया हुआ है। दो दिन पहले वह बस स्टैंड के पास से बाइक पर अपनी पत्नी के साथ गुजर रहा था। आगे से कोई रैली आ रही है।
इस पर सड़क किनारे खड़े ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने उसे रुकने का इशारा किया। उसने बाइक साइड में लगा ली, लेकिन एएसआई जगजीत सिंह उसकी मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर ले गया। उसने उसके पीछे जाकर बाइक की चाबी मांगी तो दोनों में बहस हो गई।
जब वह चाबी लेकर सड़क क्रास करने लगा तो उसने एएसआई से चाबी छीनने की कोशिश की तो इस पर एएसआई ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इससे उसकी पगड़ी सड़क पर गिर गई। ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर जंग बहादुर शर्मा ने मामला सुलझाया। अब दो दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।