{"_id":"626a8dffd112192c8f71b208","slug":"two-brothers-murdered-near-pathankot-border","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मामा की बेरहमी: रात में दो सगे भाइयों का गला रेता, सुबह सहानुभूति दिखाने लगा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा उसका झूठ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मामा की बेरहमी: रात में दो सगे भाइयों का गला रेता, सुबह सहानुभूति दिखाने लगा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा उसका झूठ
संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 28 Apr 2022 06:28 PM IST
1 of 5
विलाप करते घरवाले।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Link Copied
पठानकोट की सीमा से सटे गांव डाहकुलाड़ा में दो सगे भाइयों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि दोनों युवकों की हत्या का आरोपी परिवार से सहानुभूति भी दिखाता रहा और पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में गुत्थी को सुलझा लिया और उसे काबू कर लिया। आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के जिला पन्ना के गांव संगराह निवासी 21 वर्षीय विनोद और 19 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। आरोपी घनश्याम भी गांव संगराह का रहने वाला है और रिश्ते में मृतकों का दूर का मामा लगता है। मामला गांव डाहकुलाड़ा का है। बुधवार रात विनोद और अनिल की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
2 of 5
मौके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
गुरुवार सुबह गांव में खबर फैली तो हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतकों के मामा घनश्याम ने बताया कि रात को कुछ लोग आए और उन्होंने विनोद और अनिल पर दातर से वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। घनश्याम ने पुलिस को बताया कि आरोपी पठानकोट रेलवे स्टेशन पर गए हैं और भागने की फिराक में है।
विज्ञापन
3 of 5
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस उसी समय पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंची और वहां से कुछ लोगों को हिरासत लेकर थाने पहुंची लेकिन कहानी झूठी निकली। पुलिस ने घनश्याम से सख्ती से पूछताछ तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि आरोपी ने माना है कि उसने ही दोनों भाइयों की हत्या की है।
दो सप्ताह पहले उसकी विनोद और अनिल के साथ कहासुनी हुई थी। उसी दिन से वह उनके कत्ल की योजना बना रहा था। वह पठानकोट से एक दातर खरीदकर लाया। बीती रात पहले उसने अनिल को मारा और उसकी लाश को कंबल में लपेट दिया। सुबह चार बजे विनोद को भी मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद शोर भी मचा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई लेकिन जल्द ही मामले को सुलझा लिया। आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है और जुर्म कुबूल कर लिया है। घनश्याम पर थाना इंदौरा में हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हत्या में इस्तेमाल दातर को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। - डॉ. खुशहाल शर्मा, एसएसपी, कांगड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।