अमिताभ बच्चन अभिनीत शूजीत सरकार की फिल्म की शूटिंग बुधवार को भी पुराने शहर में जारी रही। फिल्म में मिर्जा का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन ने छोटा इमामबाड़े के नजदीक लोगों से ठिठोली के बाद शीशमहल तालाब के सामने एक दुकान से खरीदारी भी की।
क्रू सूत्रों के मुताबिक, दुकानदार से लंबे चौड़े इंसान के कद का कफन खरीदने को लेकर बातचीत के संवाद फिल्माए गए।
शूटिंग देखने जुटे लोगों ने बताया कि यह कफन की असली दुकान नहीं थी। यह खेल के सामानों की एक दुकान थी, जिसे यूनिट सदस्यों ने सुबह ही कफन की दुकान का रूप दिया।
यहां से निकलने के बाद सतखंडा की ओर मुड़े अमिताभ ने ठेले पर कुछ खाने-पीने का सामान खरीदा।
बृहस्पतिवार को पुराने शहर की गलियों में शूटिंग हो सकती है।