लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP News: Akhilesh Yadav accused of influencing MLC graduate and teacher section voting

UP News : अखिलेश यादव ने एमएलसी स्नातक व शिक्षक खंड मतदान प्रभावित करने का लगाया आरोप

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Mon, 30 Jan 2023 11:21 PM IST
सार

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। इस सरकार को जातिगत जनगणना से डर लगता है। यह पिछड़ा, दलित व शोषित वर्ग को हक और सम्मान नहीं देना चाहती। सपा जातीय जनगणना का मामला सदन में उठाएगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। - फोटो : amar ujala

विस्तार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि विधान परिषद खंड स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुए मतदान को भाजपा ने प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मतदान केंद्रों में भाजपा के नेताओं की धांधली रोकने में पुलिस प्रशासन का दिलचस्पी न लेना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। भाजपा के राज में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संभव नहीं रह गया है। इस संबंध में पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजा गया है।


 
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विधान परिषद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बरेली-मुरादाबाद के  जिले बदायूं के बूथ नगरपालिका परिषद बिल्सी पर सपा कार्यकर्ता चेतन यादव को बूथ एजेंट नहीं बनने दिया गया। मतदान अधिकारी ने बूथ एजेंट बनाने से यह कहकर मना कर दिया कि आप यादव हो, इसलिए आपको एजेंट नहीं बनाया जा सकता है। कहा कि विधान परिषद के लिए शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद-झांसी के जालौन में मतदान केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्टेशन रोड उरई पर भाजपा नेता पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी द्वारा पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से गड़बड़ी की गई। आरोप लगाया कि झांसी- इलाहाबाद शिक्षक खंड में चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के प्रमुख सुनील द्विवेदी ने मतदान को प्रभावित किया है।

 
उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य जिलों में भी मतदान को प्रभावित किया गया है। मामलों में सपा अध्यक्ष की ओर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को ज्ञापन भेजा है। मांग की है कि भाजपा और पुलिस प्रशासन द्वारा विधान परिषद खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान में की गई अनियमितता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

पिछड़ों व दलितों की विरोधी है भाजपा
सपा अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। इस सरकार को जातिगत जनगणना से डर लगता है। यह पिछड़ा, दलित व शोषित वर्ग को हक और सम्मान नहीं देना चाहती। सपा जातीय जनगणना का मामला सदन में उठाएगी। अखिलेश ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि डीजल, पेट्रोल और गैस के बाद आटा और इससे बने उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। सब कुछ महंगा होने से गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। महंगाई रोकने में विफल भाजपा बेरोजगारी पर बात नहीं करती है। इस सरकार की नीतियां पूंजीपतियों और अमीरों का हित साधने की है। गलत नीतियों के चलते कई आर्थिक संस्थाएं संकट में हैं। शेयर मार्केट लगातार गिर रहा है। इस सरकार में अन्याय बहुत बढ़ गया है। सच्चाई दिखाने वालों पर भी झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। 

हर धर्म का करते हैं सम्मान : शिवपाल
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने क हा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। हम सभी धर्म एवं ग्रंथ का सम्मान करते हैं और हर धर्म को मानते हैं। किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है और लोगों को बांटने का काम करती है, जो गलत है। राजनीति के लिए समाज को बांटना नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए। नई जिम्मेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा संगठन में सक्रिय रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव का पद बहुत जिम्मेदारी का है। इसे पूरी तन्मयता से निभाएंगे। सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाएंगे। हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है। अभी उसका यूपी से सफाया करेंगे, इसके बाद पूरे देश से। इसके लिए समाजवादी नेताओं को एकजुट करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;