{"_id":"643bbac28be905f08304ee35","slug":"up-bjp-declared-candidates-for-up-nagar-nikay-chunav-2023-2023-04-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Nikay Chunav : भाजपा ने पहले चरण की 99 नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Nikay Chunav : भाजपा ने पहले चरण की 99 नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 17 Apr 2023 12:59 AM IST
प्रदेश की 200 नगर पालिका परिषद में से 199 पालिका परिषद में चुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने करीब पांच दिन की मशक्कत के बाद भाजपा ने पहले चरण के नामांकन से एक दिन पहले रविवार को प्रत्याशी घोषित किए। सीतापुर जिले की लहरपुर नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 100 नगर पालिका परिषद में भाजपा ने 99 नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी घोषित किए हैं। पार्टी ने आधी आबादी को प्रतिनिधित्व का पूरा मौका देने के लिए 43 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सबका साथ, सबका, विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत को साकार करने के लिए रामपुर सहित प्रदेश की तीन नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं।
प्रदेश की 200 नगर पालिका परिषद में से 199 पालिका परिषद में चुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने करीब पांच दिन की मशक्कत के बाद भाजपा ने पहले चरण के नामांकन से एक दिन पहले रविवार को प्रत्याशी घोषित किए। सीतापुर जिले की लहरपुर नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
अवध क्षेत्र के बहराइच, बलरामपुर, हरदोई, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव, गोंडा, लखीमपुर जिले की 28 नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए हैं।
पश्चिम क्षेत्र में सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल जिले की 33 नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए हैं।
गोरखपुर क्षेत्र के महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया जिले की 6 नगर पालिका परिषद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
कानपुर क्षेत्र के झांसी, फतेहपुर, जालौन और ललितपुर जिले में 12 नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए हैं।
काशी क्षेत्र में प्रतापगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी और चंदौली जिले की 10 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए हैं।
ब्रज क्षेत्र की आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और मथुरा जिले की 10 नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
मुस्लिम बहुल सीट पर नहीं मिल रहे प्रत्याशी
भाजपा को प्रदेश में कई जगह मुस्लिम बहुल सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिले हैं। सीतापुर जिले की लहरपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है। मुस्लिम बहुल सीट होने के कारण पार्टी को यहां से प्रत्याशी नहीं मिला है। पहले चरण में घोषित प्रत्याशी की सूची में लहरपुर को मुस्लिम बहुल बताते हुए रिक्त छोड़ा गया है।
स्वार साधने के लिए रामपुर में उतारे मुस्लिम प्रत्याशी
स्वार विधानसभा उप चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए भाजपा ने रामपुर जिले में दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। टांडा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर मेहनाज जहां और रामपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर डॉ. मुसरेत मुजीब को प्रत्याशी बनाया है। उल्लेखनीय है कि स्वार सीट से सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम विधायक थे। अब्दुल्ला को दो वर्ष के कारावास की सजा होने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने से खाली हुई स्वार सीट पर उप चुनाव हो रहा है। स्वार में 10 मई को उप चुनाव के लिए मतदान होना है।
विज्ञापन
बिजनौर जिले की अफजलगढ़ नगर पालिका परिषद में खतीजा को प्रत्याशी बनाया है।
यहां देखें पूरी सूची:
कानपुर क्षेत्र के लिए घोषित किए गए प्रत्याशी
सहारनपुर जिला
देवबंद - विपिन कुमार
नकुड़ - शिव कुमार गुप्ता
गंगोहा - कविता सैनी
सरसावा - वर्षा मोधा खटीक
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फर नगर - मीनाक्षी स्वरूप
खतौली - उमेश कुमार
जिला प्रतापगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी और चंदौली के नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
प्रयागराज नगर निगम के पार्षद चुनाव के लिए घोषित किए गए उम्मीदवार
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।