रक्षाबंधन व दिवाली पर यात्रियों को सीट के लिए मारामारी न करनी पड़े, इसके लिए उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इनमें भटिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस, लखनऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस, लखनऊ-नांगलडैम एक्सप्रेस, आनंदविहार-लखनऊ वाया मुरादाबाद व लखनऊ-निजामुद्दीन एक्सप्रेस शामिल हैं।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ल ने बताया कि लखनऊ-आनंदविहार-लखनऊ विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी। आनंद विहार-लखनऊ (04414) विशेष ट्रेन 5 सितंबर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को चलाई जाएगी।
ये गाड़ी आनंद विहार से रात 9.05 बजे चलकर अगले दिन 6.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-आनंदविहार (04413) विशेष ट्रेन 6 सितंबर से एक नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी।
ये ट्रेन चारबाग से शाम 7.30 बजे चलकर सुबह 4.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आनंद विहार से लखनऊ के लिए लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ एसी विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी।
आनंद विहार-लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन (04422) 6 सितंबर से पहली नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी] जिसका समय समान रहेगा। वहीं, वापसी में लखनऊ-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन (04421) 5 सितंबर से 31 अक्तूबर तक चलेगी।
निजामुद्दीन-लखनऊ विशेष ट्रेन (04220) 4 सितंबर से 30 अक्तूबर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन रात 8.50 बजे निजामुद्दीन से चलकर अगले दिन सुबह 6.25 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में लखनऊ-निजामुद्दीन (04219) सात सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन लखनऊ से शाम 7.30 बजे रवाना होकर सुबह 4.45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
भटिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस (04998) तीन सितंबर से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। ट्रेन भटिंडा से रात 9.05 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.25 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जबकि वापसी में वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस (04997) 4 सितंबर से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
ट्रेन वाराणसी से रात 9.20 बजे चलकर रात 3.30 बजे चारबाग पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर व जनरल के चार-चार कोच लगाए जाएंगे। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि नांगलडैम-लखनऊ विशेष ट्रेन (04502) 4 सितंबर से 30 अक्तूबर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
नांगलडैम से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-नांगलडैम विशेष ट्रेन (04501) प्रत्येक मंगलवार को 5 सितंबर से 31 अक्तूबर के बीच चलेगी। ट्रेन लखनऊ से शाम सात बजे रवाना होगी।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12231/32) में 16 जुलाई से स्लीपर क्लास की एक बोगी, बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/38) में 16 जुलाई से सेकंड एसी, नई दिल्ली-नाहरलगुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस (22412/11) में 16 जुलाई से थर्ड एसी, हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस (12353/54) में 21 जुलाई से स्लीपर क्लास, सेकंड व थर्ड एसी, मालदाटाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13429/30) में 21 जुलाई से थर्ड एसी और कोलकाता-आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस (13167/68) में 20 जुलाई से थर्ड एसी की एक-एक अतिरिक्त बोगी स्थायी रूप से बढ़ाई जा रही है।
इन ट्रेनों के फेरों में हुई वृद्धि
आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस (04042) को 19 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को चलाई जाएगी। वहीं, जयनगर-आनंद विहार (04041) को 20 जुलाई से 21 अगस्त तक गुरुवार व सोमवार, आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस (04046) को 23 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (04045) को 24 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार, भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा (04998/97) को 23 जुलाई से 28 अगस्त तक चलाई जाएगी।
रक्षाबंधन व दिवाली पर यात्रियों को सीट के लिए मारामारी न करनी पड़े, इसके लिए उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इनमें भटिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस, लखनऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस, लखनऊ-नांगलडैम एक्सप्रेस, आनंदविहार-लखनऊ वाया मुरादाबाद व लखनऊ-निजामुद्दीन एक्सप्रेस शामिल हैं।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ल ने बताया कि लखनऊ-आनंदविहार-लखनऊ विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी। आनंद विहार-लखनऊ (04414) विशेष ट्रेन 5 सितंबर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को चलाई जाएगी।
ये गाड़ी आनंद विहार से रात 9.05 बजे चलकर अगले दिन 6.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-आनंदविहार (04413) विशेष ट्रेन 6 सितंबर से एक नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी।
ये ट्रेन चारबाग से शाम 7.30 बजे चलकर सुबह 4.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आनंद विहार से लखनऊ के लिए लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ एसी विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी।
आनंद विहार-लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन (04422) 6 सितंबर से पहली नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी] जिसका समय समान रहेगा। वहीं, वापसी में लखनऊ-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन (04421) 5 सितंबर से 31 अक्तूबर तक चलेगी।
पंजाब व हिमाचल के लिए स्पेशल ट्रेनें
डेमो पिक
निजामुद्दीन-लखनऊ विशेष ट्रेन (04220) 4 सितंबर से 30 अक्तूबर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन रात 8.50 बजे निजामुद्दीन से चलकर अगले दिन सुबह 6.25 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में लखनऊ-निजामुद्दीन (04219) सात सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन लखनऊ से शाम 7.30 बजे रवाना होकर सुबह 4.45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
भटिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस (04998) तीन सितंबर से 29 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। ट्रेन भटिंडा से रात 9.05 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.25 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जबकि वापसी में वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस (04997) 4 सितंबर से 30 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
ट्रेन वाराणसी से रात 9.20 बजे चलकर रात 3.30 बजे चारबाग पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर व जनरल के चार-चार कोच लगाए जाएंगे। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि नांगलडैम-लखनऊ विशेष ट्रेन (04502) 4 सितंबर से 30 अक्तूबर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
नांगलडैम से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-नांगलडैम विशेष ट्रेन (04501) प्रत्येक मंगलवार को 5 सितंबर से 31 अक्तूबर के बीच चलेगी। ट्रेन लखनऊ से शाम सात बजे रवाना होगी।
इन ट्रेनों में बढ़ेंगी बोगियां
डेमो
- फोटो : डेमो पिक
सीनियर डीसीएम ने बताया कि चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12231/32) में 16 जुलाई से स्लीपर क्लास की एक बोगी, बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/38) में 16 जुलाई से सेकंड एसी, नई दिल्ली-नाहरलगुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस (22412/11) में 16 जुलाई से थर्ड एसी, हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस (12353/54) में 21 जुलाई से स्लीपर क्लास, सेकंड व थर्ड एसी, मालदाटाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13429/30) में 21 जुलाई से थर्ड एसी और कोलकाता-आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस (13167/68) में 20 जुलाई से थर्ड एसी की एक-एक अतिरिक्त बोगी स्थायी रूप से बढ़ाई जा रही है।
इन ट्रेनों के फेरों में हुई वृद्धि
आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस (04042) को 19 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को चलाई जाएगी। वहीं, जयनगर-आनंद विहार (04041) को 20 जुलाई से 21 अगस्त तक गुरुवार व सोमवार, आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस (04046) को 23 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (04045) को 24 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार, भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा (04998/97) को 23 जुलाई से 28 अगस्त तक चलाई जाएगी।