{"_id":"606f61c78ebc3ec4965b372b","slug":"many-trains-of-south-india-suspended-lko-city-news-lko5733311175","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0932\u0916\u0928\u090a \u0939\u094b\u0915\u0930 \u0926\u0915\u094d\u0937\u093f\u0923 \u092d\u093e\u0930\u0924 \u0915\u0940 \u0913\u0930 \u091c\u093e\u0928\u0947 \u0935\u093e\u0932\u0940 \u0915\u0908 \u091f\u094d\u0930\u0947\u0928\u0947\u0902 \u0928\u093f\u0930\u0938\u094d\u0924, \u0928\u0908 \u0932\u093e\u0907\u0928 \u092c\u093f\u091b\u093e\u090f \u091c\u093e\u0928\u0947 \u0915\u0947 \u0915\u093e\u0930\u0923 \u0938\u0902\u091a\u093e\u0932\u0928 \u092a\u0930 \u0905\u0938\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ होकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, नई लाइन बिछाए जाने के कारण संचालन पर असर
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
रेलवे दक्षिण भारत के खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड पर नई लाइन बिछाने के चलते मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है, जिसके कारण लखनऊ होकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड के कोलनूर-पोटकापल्ली स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन बिछाएगा। इसके चलते 11 से 16 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक और 17 से 24 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण रेलवे मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इससे लखनऊ से दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
02511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती सागर 11, 15, 16, 18, 22 व 23 अप्रैल को, जबकि 02521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 12 व 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन 02522 एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 व 23 अप्रैल को, 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 13 व 20 अप्रैल को, 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल 15 व 22 अप्रैल को निरस्त होगी। गोरखपुर से 14 व 21 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा-नांदेड-मुडखेड़-निजामाबाद के रास्ते चलेगी। जबकि ट्रेन 02590 सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल 11, 15 व 22 अप्रैल को बदले रूट इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा-नांदेड़-मुडखेड-निजामाबाद, ट्रेन 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल 10, 17 व 24 अप्रैल को बदले इस रूट से चलेगी। ट्रेन 02592 यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल आठ, 12 व 19 अप्रैल को भी इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जंक्शन-नांदेड़-निजामाबाद सिकंदराबाद होकर संचालित होगी।
मुंबई की कल चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 10 अप्रैल को एक स्पेशल ट्रेन रवाना करेगा। ट्रेन नम्बर 01120 स्पेशल 10 अप्रैल की सुबह चार बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण होकर अगले दिन सुबह चार बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर की आठ, सेकेंड सिटिंग की आठ, एसी थर्ड की दो बोगियां होंगी। जबकि रेलवे ने बृहस्पतिवार को भी एक स्पेशल ट्रेन लखनऊ से मुंबई रवाना की है।
रेलवे दक्षिण भारत के खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड पर नई लाइन बिछाने के चलते मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है, जिसके कारण लखनऊ होकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड के कोलनूर-पोटकापल्ली स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन बिछाएगा। इसके चलते 11 से 16 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक और 17 से 24 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण रेलवे मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इससे लखनऊ से दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
02511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती सागर 11, 15, 16, 18, 22 व 23 अप्रैल को, जबकि 02521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 12 व 19 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन 02522 एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 व 23 अप्रैल को, 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 13 व 20 अप्रैल को, 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल 15 व 22 अप्रैल को निरस्त होगी। गोरखपुर से 14 व 21 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा-नांदेड-मुडखेड़-निजामाबाद के रास्ते चलेगी। जबकि ट्रेन 02590 सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल 11, 15 व 22 अप्रैल को बदले रूट इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा-नांदेड़-मुडखेड-निजामाबाद, ट्रेन 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल 10, 17 व 24 अप्रैल को बदले इस रूट से चलेगी। ट्रेन 02592 यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल आठ, 12 व 19 अप्रैल को भी इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जंक्शन-नांदेड़-निजामाबाद सिकंदराबाद होकर संचालित होगी।
मुंबई की कल चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 10 अप्रैल को एक स्पेशल ट्रेन रवाना करेगा। ट्रेन नम्बर 01120 स्पेशल 10 अप्रैल की सुबह चार बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण होकर अगले दिन सुबह चार बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर की आठ, सेकेंड सिटिंग की आठ, एसी थर्ड की दो बोगियां होंगी। जबकि रेलवे ने बृहस्पतिवार को भी एक स्पेशल ट्रेन लखनऊ से मुंबई रवाना की है।