Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Lucknow News
›
Lucknow News: One day sentence to six policemen including retired IAS in case of breach of privilege
{"_id":"6401aa8e88666f230502fda3","slug":"lucknow-news-one-day-sentence-to-six-policemen-including-retired-ias-in-case-of-breach-of-privilege-2023-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : यूपी में 33 साल बाद अभूतपूर्व नजारा, विधानसभा में कोर्ट, पूर्व आईएएस और पांच पुलिसकर्मियों को सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : यूपी में 33 साल बाद अभूतपूर्व नजारा, विधानसभा में कोर्ट, पूर्व आईएएस और पांच पुलिसकर्मियों को सजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Fri, 03 Mar 2023 06:40 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक उदाहरण बनेगा।
विधायक सलिल विश्नोई की पिटाई करने के मामले में एक सेवानिवृत्त आईएएस समेत पांच पुलिसकर्मियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई गई। इन सभी को विशेषाधिकार हनन का दोषी पाया गया। सजा सुनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक उदाहरण बनेगा।
यह वाकया 15 सितंबर 2004 का था। कानपुर की जनरलगंज सीट के तत्कालीन विधायक सलित विश्नोई हाल में विधान परिषद सदस्य हैं, ने बिजली आपूर्ति को लेकर धरना दिया था और वह अपने साथियों के साथ डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे। उसी समय रास्ते में बाबूपुरवा के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी अब्दुल समद एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर मारा पीटा। अब्दुल समद ने कहा कि मैं बताता हूं, विधायक क्या होता है। आंदोलन कैसे किया जाता है। उनके साथ अभद्रता, गाली गलौज, अपमानित करते हुए लाठियां बरसाईं जिसमें विधायक के पैर में फ्रैक्चर आ गया।
यह मामला विशेषाधिकार समिति के सामने आया । परीक्षण और अवलोकन के पश्चात 28 जुलाई 2005 को समिति ने आरोपी सीओ अब्दुल समद, तत्कालीन थाना प्रभारी किदवई नगर कानपुर नगर ऋषि कांत शुक्ला, तत्कालीन उप निरीक्षक त्रिलोकी सिंह, तत्कालीन कांस्टेबल छोटे सिंह, तत्कालीन कांस्टेबल थाना काकादेव विनोद मिश्रा एवं इसी थाने के तत्कालीन कांस्टेबल मेहरबान यादव को दोषी करार दिया। यह प्रकरण चलता रहा और 27 फरवरी 2023 को समिति ने समिति ने आरोपियों पर दंड की कार्रवाई की संस्तुति करते हुए इन्हें विधानसभा के सामने पेश होने को कहा। शनिवार को सारे आरोपी सदन में पेश हुए। सदन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पर छोड़ा । अध्यक्ष ने सभी दोषियों को एक दिन के कारावास की सजा सुना दी। कहा कि विधानसभा स्थित लॉकअप में दोषियों को रात 12:00 तक रखा जाए। आरोपियों में अब्दुल समद घटना के समय पुलिस क्षेत्राधिकारी थे पर बाद में वह पीसीएस एवं आईएएस होने के बाद सेवानिवृत हो गए थे। विदित हो कि सतीश महाना भी उस समय इस प्रदर्शन में मौजूद थे।
सभी दोषियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी
सदन ने दोषियों को उनका पक्ष रखने का मौका दिया। इस पर अब्दुल समद ने चरणस्पर्श कहकर अपनी बात शुरू की। उन्होंने एवं ऋषिकांत ने कहा कि दायित्वों के निर्वहन में कभी जाने अनजाने में गलती हो गई हो तो हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। जन प्रतिनिधियों का हमेशा सम्मान किया है ओर करते रहेंगे। उनकी गलती को क्षमा कर दिया जाए। इस पर अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव पर सदस्यों से बात की तो सभी ने सजा देने का समर्थन किया।
शाही की नहीं सुनी गई
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सदन में कहा चूंकि सभी दोषियों ने माफी मांग ली है तो उन्हें कुछ घंटों की ही सजा दी जाए। इसका अधिकतर सदस्यों ने पुरजोर तरीके से विरोध कर दिया। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अब यह नहीं हो सकता है। इतना हो सकता है कि सजा की अवधि में दोषियों के लिए भोजन पानी का इंतजाम कर दिया जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि उन्हें सभी अनुमन्य सुविधाएं दी जाएं।
अखिलेश बोले, यह परिपाटी ठीक नहीं है
जिस समय इन सभी दोषियों के सजा के प्रश्न पर सुना जा रहा था उससे पहले ही समाजवादी पार्टी विधायक समाजवाद पर टिप्पणी के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट कर चुके थे। सपाई सदन से बाहर जा रहे थे उस समय आरोपियों को सदन में ले जाया जा रहा था। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि इस तरह से सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों को बुलाना और सजा पर बहस, यह गलत परिपाटी है। इसका संदेश अच्छा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
अखिलेश यादव का सिद्धांत है, दोषी को बचाओ
विधायक सलिल विश्नोई का कहना है कि यह निर्णय एक नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों ने इस प्रकरण को पटल पर आने से रोक रखा था। 19 साल बाद इसमें पूरा निर्णय आया। समिति ने अपना निर्णय दे दिया था पर पहले सपा, बसपा सरकार के मंत्रियों ने इसे रोके रखा। वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ने इसे पटल पर सुना और निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि सपा विधायक तो पहले मेरी बात का समर्थन कर रहे थे पर अपने नेता के कहने पर आज सदन से चले गए। अखिलेश यादव का तो एक ही सिद्धांत है कि दोषी और अपराधी को बचाओ।
विधानसभा में दंडित पुलिसकर्मियों पर विभाग आगे नहीं करेगा कार्रवाई
विधानसभा में शुक्रवार को दंडित किए गये पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे कोई विभागीय कार्यवाही नहीं होगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को रात 12 बजे तक कारावास की जो सजा सुनाई है, वह पर्याप्त है। नियमों के मुताबिक किसी भी गलती की दो बार सजा नहीं दी जा सकती है। दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन अथवा बर्खास्तगी की कार्रवाई भी नहीं हो सकती है।
एडीजी नियम एवं ग्रंथ बीआर मीणा ने बताया कि उप्र पुलिस कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के मुताबिक 24 घंटे या उससे अधिक की जेल होने पर ही निलंबन किया जा सकता है। इसी तरह छह माह या उससे अधिक की सजा होने पर बर्खास्तगी करने का नियम है। हालिया मामले में दी गयी सजा पर्याप्त है। हालांकि उन्होंने माना कि इस तरह का ऐसा पहला मामला सामने आया है। डीजीपी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यदि विधानसभा अध्यक्ष के आदेश में पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे विभागीय कार्यवाही करने का उल्लेख किया जाता है तो उसके मुताबिक नियुक्ति अधिकारी अग्रिम कार्यवाही कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।