लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow Kanpur Memu trains will run again from 13 March.

LKM train: 13 मार्च से अनारक्षित एक्सप्रेस बनकर चलेगी मेमू, मिलेगी राहत

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 10 Mar 2023 11:30 AM IST
सार

यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया है।

Lucknow Kanpur Memu trains will run again from 13 March.
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को दोबारा चलाने का निर्णय लिया है। मेमू को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल बनाकर 13 मार्च से चलाया जाएगा, जिसमें जनरल के 12 कोच होंगे। इससे दैनिक यात्रियों को खासी राहत हो जाएगी। ट्रेन हफ्ते में पांच दिन चलेगी। शनिवार व रविवार को नहीं चलाई जाएगी।



दरअसल, कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया था। इसमें मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, इंटरसिटी, मेमू आदि शामिल थीं, जिनके पहिए थम गए थे। कोविड खत्म होने के बाद ट्रेनें बहाल हो गईं, पर मेमू ट्रेनों को पटरी पर नहीं उतारा गया। दैनिक यात्रियों की ओर से लगातार मेमू को बहाल करने की मांग उठाई जाती रही जिसे देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। मेमू को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। इससे दैनिक यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी।


ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस की चेतावनी: बलम पिचकारी जो विदआउट कंसेंट मुझे मारी... तो 1090 पर कॉलिंग हो गई

ये भी पढ़ें - अयोध्या में होली पर उड़ा आस्था का रंग, संतों ने रामलला और हनुमानगढ़ी में खेली होली


उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 64211/12 कानपुर सेंट्रल लखनऊ कानुपर सेंट्रल मेमू को 04298/95 अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। 13 मार्च से अगले निर्देश तक यह गाड़ी चलाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन नंबर 04298 कानपुर सेंट्रल लखनऊ अनारक्षित स्पेशल कानपुर से दोपहर 12:10 बजे चलेगी और दोपहर 2:15 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में 04295 लखनऊ कानपुर सेंट्रल चारबाग स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल शाम 4:25 बजे पहुंच जाएगी। दोनों दिशाओं में यह गाड़ी मानक नगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव जंक्शन, मगरवारा, कानपुर पुल बायां किनारा पर भी रूकेगी। बता दें कि ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये है तथा लखनऊ से कानपुर का किराया 45 रुपये रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed