- कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्जसंवाद न्यूज एजेंसी
लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से छह लाख रुपये ठग लिए गए गए। पीड़ितों ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज करवाया है।
दुबग्गा के सिटी विहार कॉलोनी में अनूप कुमार गौतम और हिमांशु गौतम रहते हैं। अनूप के मुताबिक, कुछ वक्त पहले आलमनगर निवासी पवन कुमार से मुलाकात हुई थी। पवन ने बीबीएयू में नौकरी दिलाने की बात कही। आरोप है कि पवन और उसके साथियों आलमबाग निवासी सर्वेश रावत, अजय रावत, वंदना रावत और शशांक रावत ने मिलकर दोनों से छह लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित विवि पहुंचे तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। पैसे वापस मांगने पर तीन लाख का चेक दिया जो बाउंस हो गया। आरोप है कि 27 दिसंबर को रकम वापसी के नाम पर टीपी नगर बुलाया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आशियाना थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ितों ने कोर्ट में गुहार लगाई थी।