लखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर-18 निवासी युवती सौम्या नायक से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दंपती अजय तिवारी व चीना तिवारी ने 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता तकरोही के नंदन विहार निवासी दंपती के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। सरकारी नौकरी के लालच में आकर सौम्या ने ब्याज पर रकम उधार ली थी।
सौम्या का आरोप है कि जब वह रुपये मांगने आरोपी के घर पहुंची तो दंपती ने उस पर हमला किया। इसकी जानकारी तकरोही चौकी प्रभारी अरविंद कुमार को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी से मिलकर इंदिरानगर पुलिस के कारनामे की जानकारी दी। डीसीपी उत्तरी ने केस दर्ज करने का आदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, पति-पत्नी पर ठगी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। (माई सिटी रिपोर्टर)