- लोन लेकर नहीं अदा किया, बाजारखाला थाने में केस दर्ज
- दो दुकानदार और एक गारंटर नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी
लखनऊ। बाजारखाला स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर आगा शादाब हुसैन ने दो लोन धारकों और एक गारंटर पर 27 लाख रुपये का लोन लेकर हड़पने की एफआईआर बाजारखाला थाने में दर्ज कराई है। आरोपियों ने व्यावसायिक लोन लेकर लोन की रकम हड़प ली।
आगा शादाब के अनुसार, एएएन एसोसिएट्स के मालिक ऐशबाग निवासी मो. रियाज ने व्यावसायिक लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक ने 11 जून 2014 को 15 लाख का लोन जारी कर दिया। इसके बाद रियाज ने ईएमआई जमा करनी बंद कर दी। नोटिस के बाद भी रियाज ने लोन अदा नहीं किया। तीन मार्च को केस दर्ज कराया है।
वहीं मौलवीगंज के कारोबारी एमआई ट्रेडर्स के मालिक जुल्पफकार हुसैन ने 23 मई 2013 को अर्बन कोआपरेटिव बैंक से 12 लाख का व्यावसायिक लोन लिया था। गारंटी गोलागंज निवासी गुलरेज खान ने ली थी और दो दुकानों के पेपर भी गिरवी रखे थे। कारोबारी ने तय समय पर लोन अदा नहीं किया। जब बैंक वालों ने लोन अदा करने के संबंध में कारोबारी से बात की तो धमकाने लगा। गारंटर गुलरेज ने चुपके से धोखाधड़ी करते हुए गिरवी रखी दोनों दुकानों को बेच डाला। मामले में चार मार्च को मैनेजर ने केस दर्ज कराया।