लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Deputy CM Brajesh Pathak speaks on opposition leaders writing letter to PM Narendra Modi.

Lucknow: यूपी के डिप्टी सीएम बोले, अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण का अवार्ड देना चाहिए

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 10 Mar 2023 12:03 AM IST
सार

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष के नेता कदाचार और भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला उठा रहे हैं।

Deputy CM Brajesh Pathak speaks on opposition leaders writing letter to PM Narendra Modi.
मीडिया को संबोधित करते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक। - फोटो : amar ujala

विस्तार

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार का कोई अवार्ड मिले तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण का अवार्ड मिलना चाहिए। बृहस्पतिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन नौ दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जांच एजेंसियों की कार्यवाही पर सवाल उठाया है, उनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित सभी भ्रष्टाचार और कदाचार के कई आरोपों में घिरे हुए हैं। खुद को बचाने और जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से पत्र लिखकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।



उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के नौ प्रमुख विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि सरकार की विभिन्न जांच एजेंसियां विपक्षी नेताओं को फंसा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने पत्र पर दस्तखत किए हैं, वे खुद को बचाने के लिए सरकार पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पत्र पर दस्तखत किए हैं। उन्होंने कहा कि सपा अपने शासन काल में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी रही है। सपा की अखिलेश यादव सरकार में लखनऊ में जेपीएनआईसी घोटाला, गोमती रिवर फ्रंट घोटाला, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन के आवंटन में घोटाला हुआ।


ये भी पढ़ें - लखनऊ से हमेशा जुड़े रहे फिल्म निर्माता, निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक

ये भी पढ़ें - अयोध्या में होली पर उड़ा आस्था का रंग, संतों ने रामलला और हनुमानगढ़ी में खेली होली



उन्होंने कहा कि सपा शासन में 97 हजार करोड़ का राशन घोटाला हुआ था। सपा सरकार के खनन घोटाले में तत्कालीन मंत्री अभी तक जेल में हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में 1173 करोड़ का लैपटॉप घोटाला हुआ था। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में भी सपा शासन में घोटाला हुआ था। जल निगम में भर्ती घोटाला किया गया था। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भी भर्ती घोटाला हुआ था। दो हजार करोड़ रुपये का एम्बुलेंस घोटाला किया गया था। उन्होंने कहा कि अखिलेश सहित सभी नौ नेता खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जांच एजेंसियां निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित और प्रवक्ता आलोक अवस्थी मौजूद थे।
विज्ञापन

कोई जल्दी नहीं है
सपा शासन में हुए कथित घोटालों पर बीते छह वर्ष में ठोस कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा हम जल्दबाजी में नहीं हैं। निष्पक्ष कार्रवाई और आरोपियों को खिलाफ चार्जशीट दाखिल कराकर उन्हें न्यायलापिका के माध्यम से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed