सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक अधेड़ की मौत हो गई। मंगलवार को उसका शव फंदे से लटका मिला। लोग अधेड़ की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। हद तो तब हो गई, जब सलोन कोतवाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से पहले ही अधेड़ की मौत को खुदकुशी बताने लगे। इससे परिजनों में नाराजगी है।
करीमगंज मोहल्ला निवासी कन्हैयालाल साहू (50) पुराने बोरों के मरम्मत का काम करता था। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे घर के अंदर पंखे के हुक से कन्हैयालाल का शव लटका मिलने से दहशत फैल गई। कुछ देर बाद बेटा अर्जुन स्कूल से घर लौटा तो पिता का शव फंदे से लटके देख दंग रह गया।
परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के समय पत्नी शिवकली दूसरे कमरे में सो रही थी। लोग अधेड़ की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। सलोन कोतवाल बृजेश कुमार राय का दावा है कि अधेड़ ने खुदकुशी की है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधेड़ की मौत की वजह सामने आएगी। जांच कराई जा रही है।