भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की अगुआई में गठित ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ में शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस मुद्दे पर चंद्रशेखर और राजभर के बीच सोमवार को राजधानी में अहम बैठक हुई।
दोनों नेताओं ने प्रदेश व देश की मौजूदा सियासी माहौल के अलावा सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे हिंसात्मक आंदोलन, दलित व पिछड़े समाज की उपेक्षा, आरक्षण जैसे मद्दों पर चर्चा की।
सुभासपा अध्यक्ष ने बताया कि मुलाकात में चर्चा हुई कि सभी समान विचारधारा वाले छोटे दलों का मुद्दा, एजेंडा और संकल्प एक है तो साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने में कोई हर्ज नहीं है। राजभर ने बताया कि भीम आर्मी प्रमुख भी भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इसके लिए जल्द ही वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने जा रहे हैं।
नई पार्टी का गठन होते ही उसे मोर्चा में शामिल करने की घोषणा की जाएगी। सुभासपा के अलावा जनता क्रांति पार्टी, भारतीय उपेक्षित समाज पार्टी, राष्ट्रीय उदय पार्टी, मानव समाज पार्टी, भारतीय वंचित समाज पार्टी और जनाधिकार पार्टी पहले ही मोर्चा में शामिल हो चुकी है।
एक सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि सपा-बसपा तो सिर्फ सत्ता पाने के लिए पिछड़े और दलित समाज को धोखा देती रही हैं, इसलिए इनसे बातचीत का तो सवाल ही नहीं है।
राजभर ने बताया कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले 15 मार्च को प्रयागराज, 10 अप्रैल को वाराणसी और 7 जून को कानपुर में बड़ी रैली की जाएगी। मंडल मुख्यालयों पर भी रैली करने का फैसला किया गया है।
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की अगुआई में गठित ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ में शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस मुद्दे पर चंद्रशेखर और राजभर के बीच सोमवार को राजधानी में अहम बैठक हुई।
दोनों नेताओं ने प्रदेश व देश की मौजूदा सियासी माहौल के अलावा सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे हिंसात्मक आंदोलन, दलित व पिछड़े समाज की उपेक्षा, आरक्षण जैसे मद्दों पर चर्चा की।
सुभासपा अध्यक्ष ने बताया कि मुलाकात में चर्चा हुई कि सभी समान विचारधारा वाले छोटे दलों का मुद्दा, एजेंडा और संकल्प एक है तो साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने में कोई हर्ज नहीं है। राजभर ने बताया कि भीम आर्मी प्रमुख भी भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इसके लिए जल्द ही वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने जा रहे हैं।