लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Amethi: Real elder brother was beaten to death, murder case registered against unknown

अमेठी : सगे बड़े भाई को पीट पीट कर मार डाला, देवर समेत एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमेठी Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Mon, 13 Dec 2021 01:33 PM IST
सार

पत्नी की तहरीर पर देवर समेत एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Amethi: Real elder brother was beaten to death, murder case registered against unknown
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे एक हमलावर ने अपने सगे बड़े भाई को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर देवर समेत एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


गौरीगज थाना के भटगवां गांव निवासी राम शंकर साहू (50) रविवार सुबह घर से जामो थाना क्षेत्र स्थित मडारीशाह मजार पर दर्शन करने के लिए अपनी मोपेड से निकले थे। वह अभी बलभद्रपुर-जनापुर मार्ग पर स्थित दिगंबरपुरी मठिया गांव के समीप पहुंचे ही थे पहले से मौजूद सगे भाई शिवशंकर उर्फ ननकऊ अपने एक साथी के साथ मिलकर उन पर लाठी डंडा से हमला कर दिया।

 

आसपास के लोग उधर दौड़े तो दोनों वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना 112 पीआरवी कर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे पीआरवी कर्मी गंभीर रुप से घायल रामशंकर को स्थानीय सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मृतक की पत्नी सन्तोष कुमारी ने अपने देवर शिव शंकर उर्फ ननकऊ तथा एक अज्ञात के खिलाफ पति की हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी।
 

पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसओ जामो धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।


साइकिल की दुकान करता था मृतक
मृतक की बहू प्रिया ने बताया कि उनकेे ससुर गांव के बाहर सड़क पर साइकिल की दुकान करते थे। वह प्रत्येक सप्ताह बृहस्पतिवार एवं रविवार को मडारी शाह बाबा की मजार पर दर्शन करने जाते थे। आज सुबह साढ़े सात बजे वह घर से दर्शन के लिए निकले थे जहां रास्ते में उनकी हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार (25) तथा देवराज (20) परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कहते हैं। विपिन (13) तथा विकास (11) घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;