लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Action will be taken on government doctors who are doing private practice.

UP News: प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई, चिकित्सा राज्यमंत्री ने दिया बयान

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 02 Mar 2023 10:53 AM IST
सार

सपा सदस्यों के सवाल के जवाब में बोले चिकित्सा राज्य मंत्री ने कहा कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें इसके लिए निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी।

Action will be taken on government doctors who are doing private practice.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : पिक्साबे

विस्तार

यूपी विधान परिषद में चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए सपा सदस्यों के स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त बताने के जवाब में मयंकेश्वर ने यह बात कही। कहा, पूर्व की सरकारों के मुकाबले आम लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। एक अन्य सवाल के जवाब श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले लगाए जाएंगे।



सपा के शहनवाज खान ने स्वास्थ्य सेवाओं पर अपनी बात संस्कृत के श्लोक से शुरू करते हुए कहा कि निरोग होना परम भाग्य है। उनका उद्देश्य कटाक्ष करना नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य मानकों में यूपी काफी पीछे है। केजीएमयू में छह माह से टीबी टेस्ट करने की मशीन नहीं है। डॉक्टर अंदाज से दवाएं लिख रहे हैं। लोहिया संस्थान की ओपीडी बंद पड़ी है। मृत्यु दर के आंकड़े भी चिंतनीय हैं। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि डायलिसिस के लिए लंबी वेटिंग है।


ये भी पढ़ें - हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड की हाईकोर्ट में याचिका- धारा 494 को चुनौती, शादी के हक पर सवाल

ये भी पढ़ें - डीआईजी जेल को पदावनत करने का आदेश जारी, राज्यमत्री ने कहा- भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्त


सपा के ही लाल बिहारी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से रोगी के लिए इलाज का शत-प्रतिशत खर्च मिलना चाहिए। विधायकों के लिए भी मरीजों की मदद के लिए खर्च की सीमा 25 लाख रुपये से ज्यादा की जानी चाहिए।

800 एंबुलेंस खरीदेगी सरकार
चिकित्सा राज्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पहले से काफी सुधरी हैं। चयन प्रक्रिया पारदर्शी है। जल्द ही 800 से ज्यादा एंबुलेंस खरीदने की तैयारी है।
विज्ञापन

बेरोजगारी के मुद्दे पर बसपा सदस्य ने किया वॉकआउट
बसपा के भीमराव अंबेडकर ने 29334 शिक्षकों की भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगाया। बेरोजगारों की सरकार को चिंता नहीं है। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भर्तियां नियमानुसार की गई हैं। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए इस पर चर्चा करना उचित नहीं है। इससे असंतुष्ट बसपा सदस्य भीमराव अंबेडकर ने वॉकआउट किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed