लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Amritpal Singh Arrested Live Updates: अमृतपाल के गांव में अर्धसैनिक बल तैनात, सरकार के संपर्क में गृह मंत्रालय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: Vikas Kumar Updated Sat, 18 Mar 2023 10:09 PM IST
अमृतपाल सिंह।
अमृतपाल सिंह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

खास बातें

Punjab News, Khalistani Leader Amritpal Singh Arrested by Punjab Police: पंजाब में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस की मदद के लिए अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है। 
विज्ञापन

लाइव अपडेट

10:09 PM, 18-Mar-2023

अब तक 78 लोगों की हुई गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि पुलिस ने वारिस पंजाब दे के लोगों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है। अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं।

पंजाब पुलिस के मुताबिक, राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक प्वाइंट 315 बोर राइफल, 12 बोर की 7 राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित 9 हथियार बरामद किए गए हैं।
05:27 PM, 18-Mar-2023

अमृतपाल पर लगेगा नेशनल सिक्योरिटी एक्ट

सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल सिंह पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया जा सकता है।
05:16 PM, 18-Mar-2023

मुक्तसर में धारा 144 लागू 

अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबरें आने के बाद मुक्तसर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं 19 मार्च को होने वाला खालसा वहीर प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है।
विज्ञापन
05:11 PM, 18-Mar-2023

SSP स्वर्णदीप सिंह और जे इलेनचेलियन ने संभाली ऑपरेशन की कमान 

अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए जालंधर के देहात इलाके के महितपुर को चुना गया, जहां से अमृतपाल सिंह ने अपने काफिले के साथ निकलना था। महितपुर में पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ अमृतपाल सिंह के काफिले को घेर लिया। इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जालंधर देहात के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह व मोगा के एसएसपी जे इलेनचेलियन को कमान सौंपी गई थी।

05:07 PM, 18-Mar-2023

कल ही बन गया था गिरफ्तारी का प्लान

आज अमृतपाल सिंह ने शाहकोट-मलसियां इलाके और बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में कार्यक्रम रखे थे। शाहकोट-मलसियां इलाके में उसके प्रोग्राम के लिए समर्थक सुबह से जुटने लगे थे। पुलिस की तरफ से शुक्रवार रात को ही पुलिस लाइन में बैठकर सारा खाका तैयार कर लिया था कि कैसे कब और कहां अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करना है।
05:04 PM, 18-Mar-2023

पुलिस की 100 गाड़ियों ने किया अमृतपाल का पीछा 

आठ जिलों की पुलिस ने करीब 100 गाड़ियों में डेढ़ घंटे तक अमृतपाल का पीछा किया। हालांकि वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। 
विज्ञापन
04:54 PM, 18-Mar-2023

न गांव में जाने की इजाजत, न बाहर आने की

अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है। तरनतारन की ओर और अमृतसर जालंधर जीटी रोड पर स्थित रइया के पास से जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। न तो किसी को गांव से बाहर ही निकलने की इजाजत है और न ही किसी को गांव में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है।
04:41 PM, 18-Mar-2023

अमृतपाल के गांव की घेराबंदी

अमृतपाल के गांव जंडूपुर खेड़ा की घेराबंदी कर दी गई है।
04:35 PM, 18-Mar-2023

मोहाली में निहंगों ने लगाए अमृतपाल की रिहाई के नारे

मीडिया में जब अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबरें आईं तो मोहाली में करीब 150 निहंगों का जत्था अमृतपाल की रिहाई के नारे लगाते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीदां के लिए रवाना हो गया है। सूचना है कि वे एयरपोर्ट रोड जाम कर सकते हैं।
04:34 PM, 18-Mar-2023

पुलिस ने की नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील

पंजाब पुलिस ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने ट्वीट किया-सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और फर्जी समाचार या अभद्र भाषा न फैलाएं।
04:33 PM, 18-Mar-2023

पंजाब सरकार के संपर्क में गृह मंत्रालय

पंजाब में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस की मदद के लिए अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है। 
04:26 PM, 18-Mar-2023

Amritpal Singh Arrested Live Updates: अमृतपाल के गांव में अर्धसैनिक बल तैनात, सरकार के संपर्क में गृह मंत्रालय

खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल के सात साथियों को गिरफ्तार किया था। प्रदेश में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके मद्देनजर प्रशासन ने रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का एलान किया है। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जिसमें से दो हेट स्पीच संबंधित हैं। हालांकि अभी पुलिस की तरफ से एफआईआर की कॉपी सामने आना बाकी है।  

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;