मां के पावन पर्व नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्तूबर से हो गई है। देशभर में नवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इस साल शारदीय नवरात्रि 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक हैं। इन 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा का विधान है। नवरात्रि के पावन दिनों में देश के कई स्थानों पर भव्य मेले भी लगते हैं। इस बार कोरोना महामारी की वजह से इन स्थानों पर भव्य मेलों का आयोजन नहीं किया जाएगा। आइए जानते हैं नवरात्रि के पावन दिनों में देश में किन स्थानों पर भव्य मेला लगता है...