मां के पावन नवरात्रि पर्व की शुरुआत 17 अक्तूबर से हो गई है। इस साल 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक शारदीय नवरात्रि मनाई जाएगी। नवरात्रि के दौरान मां के पावन शक्तिपीठ धामों में काफी भीड़ रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां के पावन शक्तिपीठ में दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मां के शक्तिपीठ भारत के अलावा विदेशों में भी हैं। इस साल कोरोना वायरस का असर नवरात्रि पर भी पड़ने जा रहा है और मां के शक्तिपीठ धामों में हर साल की तरह भीड़ नहीं रहेगी। आज हम आपको मां के एक पावन शक्तिपीठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर मनोकामना पूरी हो जाने पर सोने, चांदी व मिट्टी के घोड़े चढ़ाएं जाते हैं।