संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। कस्बे से सटे गांव बाले बाग स्थित दरगाह पीर फैज बख्श बुखारी पर वीरवार को वार्षिक उर्स मनाया गया। सुबह से शाम तक यहां लोगों की कतारें लगी रहीं। दरगाह पर आयोजित मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। बाबा फैज बख्श बुखारी स्थान पागल कुत्ते के काटने पर ठीक करने के नाम से मशहूर है। दरगाह पर दूर-दूर से लोग ठीक होने आते हैं।
वीरवार को आयोजित उर्स में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मेले में विशेष रूप से झूलों का इंतजाम किया गया था। दरगाह में लोगों ने सुख-शांति की दुआ की। इस अवसर पर घी, गेहूं, आटा, बकरे, मुर्गे सहित अन्य चीजें चढ़ाई गईं। मेले में सजे बाजार में विशेष रूप से चूड़ियों और शृंगार संबंधी सामान की लोगों की खरीदारी की। मजोहर शकील अहमद ने कहा कि दरगाह में वार्षिक उर्स मनाया गया है। इसमें हजारों लोगों ने अमन की दुआ मांगी। सुबह से ही दरगाह पर लोगों ने लाइन लगाकर दुआ मांगी। सरपंच शमशेर सिंह ने बताया कि हजारों लोगों ने सुबह से शाम तक दरगाह में अपनी आस्था दिखाई।