फ्लायं मंडाल। पूर्व रणजी खिलाड़ी और पूर्व बीएसएनएल कर्मचारी स्व. प्रणव महाजन की स्मृति में आयोजित प्रणव मेमोरियल टी-20 क्रिकेट कप स्पर्धा का समापन हो गया। प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएनएल की ओर से किया गया। दूसरे दिन बीएसएनएल तकनीकी इलेवन और वित्त इलेवन के बीच खेले गए मैच में बीएसएनएल तकनीकी इलेवन की टीम विजेता रही। इससे पहले खेले गए मुकाबले में भी यही टीम विजेता रही थी।
मैच शुरू होने से पहले एक्सपर्ट ने पिच की रिपोर्ट प्रस्तुत की और टॉस करवाया गया। टॉस तकनीकी इलेवन के कप्तान नितिश दसगोत्रा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज राजिंदर के 96 की मदद से टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी वित्त इलेवन की टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर के पावर प्ले में ही 69 रन बना डाले। हालांकि टीम 186 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 151 रन पर ही सिमट गई। तकनीकी इलेवन के बल्लेबाज राजिंदर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान मंडाल पंचायत के सरपंच सेवानिवृत्त कर्नल सोम नाथ डोगरा, सौहांजना के सरपंच बलबीर सिंह, कौशल विकास के निदेशक रवि गुप्ता, जम्मू कश्मीर बीएसएनएल के डीजीएम वित्त ताशी टुंडुप और हरिंदर डोगरा मौजूद रहे। मौके पर बीएसएनएल के डीजीएम वित्त ताशी ने बीएसएनएल और इसकी ओर से दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, मुख्य आयोजक संजीव गुप्ता सीईओ बीएसएनएल ने यहां मौजूद लोगों को राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।