महली महिला अधिकारी बनीं डिप्टी कमांडर
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मंगवार को रानी सुचेत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसमें अतिरिक्त उपायुक्त राकेश दुबे ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोश भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहली बार स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रही हैं।
मार्च पास्ट में चल रही महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। रिहर्सल में मार्च पास्ट की 21 टुकड़ियों ने भाग लिया , जिसका नेतृत्व डीएसपी ऑपरेशन जीआर भारद्वाज ने किया। वहीं पहली बार महिला पुलिस अधिकारी डॉ. दिव्य ने डिप्टी कमांडर की जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक और देशभक्ति गीत, हिंदी, पंजाबी और डोगरी भाषा में नृत्य और गायन कार्यक्रम के आयोजन किए गए। इस अवसर पर डिग्री कॉलेज, जेएनवी स्कूल, सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल, गर्ल्स गवर्नमेंट हाई स्कूल और अन्य सरकारी और निजी संस्थानों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त एसपी सुरिंद्र चौधरी, सहायक आयुक्त राजस्व मनु हंसा, मुख्य योजना अधिकारी सुखलीन कौर, जिला सूचना अधिकारी अजय शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीप कुमार के अलावा अन्य जिला अधिकारी, छात्र, पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।