ज्यौडियां। पंचायत चक भगवाना की वार्ड-3 में 10 माह से पानी की आपूर्ति बंद है। ऐेसे में स्थानीय निवासियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। विभागीय स्तर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सूरज शर्मा, साचां शर्मा, सूरम चंद तथा बृज कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड में दस माह से पानी की आपूर्ति बंद है। इसके चलते बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें पानी दूसरी वार्ड से लाना पड़ता है। आज के इस युग में एक भी घर का ऐसा काम नहीं है जो बिना पानी के होता है, लेकिन आपूर्ति बंद होने से परेशानी हो रही है। सूरज शर्मा ने बताया कि इस विषय में पीएचई के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी कई बार बात कर चुके हैं। इसके बावजूद वार्ड में पानी बहाल करने की पहल नहीं की जा रही है। हमारी एक बार फिर विभाग से अपील है कि पानी बहाल करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
इस संबंध में पीएचई के जेई रमजीश मनकोटिया ने बताया कि गांव चक भगवाना से ढोक खालसा तक पीएमजीएसवाई की तरफ से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। उससे पाइपें सड़क पर फेंके गए मलबे के नीचे दब गई हैं और बंद हो गई हैं, जिससे पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। हमारे पास अभी पाइपें नहीं हैं कि हम नई पाइपें लगा दें, कुछ दिन तक इंतजार करना पड़ेगा।
ज्यौडियां। पंचायत चक भगवाना की वार्ड-3 में 10 माह से पानी की आपूर्ति बंद है। ऐेसे में स्थानीय निवासियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। विभागीय स्तर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सूरज शर्मा, साचां शर्मा, सूरम चंद तथा बृज कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड में दस माह से पानी की आपूर्ति बंद है। इसके चलते बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें पानी दूसरी वार्ड से लाना पड़ता है। आज के इस युग में एक भी घर का ऐसा काम नहीं है जो बिना पानी के होता है, लेकिन आपूर्ति बंद होने से परेशानी हो रही है। सूरज शर्मा ने बताया कि इस विषय में पीएचई के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी कई बार बात कर चुके हैं। इसके बावजूद वार्ड में पानी बहाल करने की पहल नहीं की जा रही है। हमारी एक बार फिर विभाग से अपील है कि पानी बहाल करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
इस संबंध में पीएचई के जेई रमजीश मनकोटिया ने बताया कि गांव चक भगवाना से ढोक खालसा तक पीएमजीएसवाई की तरफ से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। उससे पाइपें सड़क पर फेंके गए मलबे के नीचे दब गई हैं और बंद हो गई हैं, जिससे पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। हमारे पास अभी पाइपें नहीं हैं कि हम नई पाइपें लगा दें, कुछ दिन तक इंतजार करना पड़ेगा।