जम्मू। शहर में इस बार भी गर्मी बढ़ते ही लोगों को लंबे बिजली कट सहन करने पड़ सकते हैं। अभी तक बिजली ढांचा मजबूत नहीं हो पाया है। इस पर काम चल रहा है। काम अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि विद्युत निगम का दावा है कि बिजली 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। शहर भर में 900 ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, यह काम दो साल से चल रहा है, लेकिन अभी तक सिर्फ 150 ट्रांसफार्मर ही लग पाए हैं।
मौजूदा समय में निगम के पास कुल आपूर्ति के हिसाब से बिजली लोड भी है। लेकिन लोड उठाने के लिए ट्रांसफार्मर और हाई वोल्टेज तार की कमी है। मौजूदा समय में जैसे ही लोड बढ़ता है तो ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो जाते हैं और घंटों बिजली गुल रहती है। कुछ जगहों मे लोड बढ़ने पर तार भी जल जाते हैं। इस कारण भी परेशानी आती है। हर साल लोगों को लंबे बिजली कट सहन करने पड़ते हैं। इससे शहर में पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ता है। कई बार लोग समस्या का हल करने की मांग कर चुके हैं। मई और जून में तीन से चार घंटे के लंबे बिजली कट सहन करने पड़ते हैं। सितंबर में जाकर बिजली कटौती से निजात मिलती है।
-----
बिजली ढांचे को मजबूत करने पर काम चल रहा है। दो कंपनियों के माध्यम से काम करवाया जा रहा है। आगामी साल तक काम पूरा कर लिया जाएगा। कमजोर ढांचा बिजली लोड नहीं उठा पाता है।
- पीडी सिंह, एक्सईएन, बिजली निगम, जम्मू
जम्मू। शहर में इस बार भी गर्मी बढ़ते ही लोगों को लंबे बिजली कट सहन करने पड़ सकते हैं। अभी तक बिजली ढांचा मजबूत नहीं हो पाया है। इस पर काम चल रहा है। काम अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि विद्युत निगम का दावा है कि बिजली 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। शहर भर में 900 ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, यह काम दो साल से चल रहा है, लेकिन अभी तक सिर्फ 150 ट्रांसफार्मर ही लग पाए हैं।
मौजूदा समय में निगम के पास कुल आपूर्ति के हिसाब से बिजली लोड भी है। लेकिन लोड उठाने के लिए ट्रांसफार्मर और हाई वोल्टेज तार की कमी है। मौजूदा समय में जैसे ही लोड बढ़ता है तो ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो जाते हैं और घंटों बिजली गुल रहती है। कुछ जगहों मे लोड बढ़ने पर तार भी जल जाते हैं। इस कारण भी परेशानी आती है। हर साल लोगों को लंबे बिजली कट सहन करने पड़ते हैं। इससे शहर में पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ता है। कई बार लोग समस्या का हल करने की मांग कर चुके हैं। मई और जून में तीन से चार घंटे के लंबे बिजली कट सहन करने पड़ते हैं। सितंबर में जाकर बिजली कटौती से निजात मिलती है।
-----
बिजली ढांचे को मजबूत करने पर काम चल रहा है। दो कंपनियों के माध्यम से काम करवाया जा रहा है। आगामी साल तक काम पूरा कर लिया जाएगा। कमजोर ढांचा बिजली लोड नहीं उठा पाता है।
- पीडी सिंह, एक्सईएन, बिजली निगम, जम्मू