सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। एसएसबी के इस अभियान में राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम भी शामिल थी।
एसएसबी निदेशालय के मुताबिक एसएसबी की 42वीं वाहिनी ने डोडा जिले के गुबार जंगल में आतंकी ठिकाने से एक सेल्फ लोडिंग राइफल, 6 एसएलआर मैगजीन, 891 कारतूस, 303 बोर की एक रायफल, 303 बोर की मैगजीन, बारह बोर की दो देशी बंदूकें, नाइन-एमएम के दो चीनी पिस्तौल, तीन चीनी मैगजीन, नाइन-एमएम के 10 कारतूस, दो चीनी ग्रेनेड, एक नाइट विजन डिवाइस, एक एंटी पर्सनल माइंस, 51 एमएम मोर्टार भोल, बैरल ग्रेनेड लांचर, एक वॉल्क मेन, एक टेलीस्कोप बाइनाकूलर आदि बरामद किए।
वहीं, बिहार के गया के बसरकटवा एवं रकताचुआ जंगलों में छापेमारी के बाद हथियारों का जखीरा और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। इस अभियान में बिहार पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन भी शामिल थी।
सीतामढ़ी में नेपाल के तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार कर 11 नाबालिग नेपाली लड़कों को मुक्त कराया गया। बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया है। एसएसबी ने सीतामढ़ी में ही एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लाख 55 हजार की नेपाली मुद्रा बरामद की। पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर से हिरण की सीगें भी बरामद की गई हैं।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। एसएसबी के इस अभियान में राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम भी शामिल थी।
एसएसबी निदेशालय के मुताबिक एसएसबी की 42वीं वाहिनी ने डोडा जिले के गुबार जंगल में आतंकी ठिकाने से एक सेल्फ लोडिंग राइफल, 6 एसएलआर मैगजीन, 891 कारतूस, 303 बोर की एक रायफल, 303 बोर की मैगजीन, बारह बोर की दो देशी बंदूकें, नाइन-एमएम के दो चीनी पिस्तौल, तीन चीनी मैगजीन, नाइन-एमएम के 10 कारतूस, दो चीनी ग्रेनेड, एक नाइट विजन डिवाइस, एक एंटी पर्सनल माइंस, 51 एमएम मोर्टार भोल, बैरल ग्रेनेड लांचर, एक वॉल्क मेन, एक टेलीस्कोप बाइनाकूलर आदि बरामद किए।
वहीं, बिहार के गया के बसरकटवा एवं रकताचुआ जंगलों में छापेमारी के बाद हथियारों का जखीरा और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। इस अभियान में बिहार पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन भी शामिल थी।
सीतामढ़ी में नेपाल के तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार कर 11 नाबालिग नेपाली लड़कों को मुक्त कराया गया। बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया है। एसएसबी ने सीतामढ़ी में ही एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लाख 55 हजार की नेपाली मुद्रा बरामद की। पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर से हिरण की सीगें भी बरामद की गई हैं।