लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: PM package personnel have been posted in the headquarters, LG said – Our doors are open to all

जम्मू-कश्मीर: पीएम पैकेज कर्मियों को मुख्यालयों में दी गई है तैनाती, एलजी बोले- हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Sun, 05 Feb 2023 10:17 AM IST
सार

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।  यह12 दिवसीय शिविर छह स्थानों पर चलेगा और 18 विभागों के स्टाल लगेंगे।

Jammu Kashmir: PM package personnel have been posted in the headquarters, LG said – Our doors are open to all
कश्मीरी पंडितों से मिलते एलजी मनोज सिन्हा - फोटो : संवाद

विस्तार

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडितों के लिए विस्थापित कॉलोनी जगती में आयोजित विशेष शासन शिविर में भाग लिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ऑडिट के बाद ही 80 से 85 फीसदी पीएम पैकेज कर्मचारियों को जिला और तहसील मुख्यालयों में तैनात किया गया है।



प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि दूरदराज के इलाकों में स्थित किसी भी कार्यालय या स्कूल में इन कर्मचारियों की तैनाती नहीं हो। राहुल गांधी के बयान को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। 12 दिवसीय शिविर छह स्थानों पर चलेगा और 18 विभागों के स्टाल लगेंगे।


शिविर का उद्देश्य कश्मीरी प्रवासियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सौ फीसदी संतृप्ति सुनिश्चित करना है। उप राज्यपाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि भारत की अखंडता पर हमला है।

सरकार सभी मुद्दों के समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही हैं। जिन कर्मचारियों ने ड्यूटी ज्वाइन की है उनका वेतन जारी कर दिया है। पीएम पैकेज के तहत लगभग सभी पद भर दिए गए हैं। सरकार ने छह आवासों के निर्माण की भी व्यवस्था की हैं।

अप्रैल तक 1200 और दिसंबर तक 2700 आवास बनकर तैयार हो जाएंगे। कर्मचारियों की लंबित पद्दोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली है। अराजपत्रित से राजपत्रित में पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है, जो इस माह के अंत तक पूरी हो जाएगी।

कश्मीरी पंडित की संपत्ति वापस लेने के लिए कार्रवाई करते हुए पोर्टल पर मिले आठ हजार आवेदनों में से लगभग छह हजार मामलों का समाधान कर लिया है। कार्यक्रम के दौरान समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार, कौशल के लिए नामांकन भी किया गया।
विज्ञापन

उपराज्यपाल ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, स्वरोजगार और कौशल की संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए पीओजेके के लोगों के लिए इस तरह के विशेष शासन शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।

राहुल गांधी के बयान को बताया दुर्भावनापूर्ण

उप राज्यपाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान को दुर्भावनापूर्ण बताया जिसमें उन्होंने कहा कि एलजी पीएम पैकेज कर्मचारियों को भिखारी कहा था। इस बयान का उपराज्यपाल ने खंडन किया और कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।

राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए उप राज्यपाल ने कहा कि कुछ आते है और मनोरंजन कर चलते जाते हैं। मेरे दरवाजे हर किसी के लिए खुले है। हम कर्मचारियों के सभी मुद्दों को हल करने के लिए एक वातावरण बना रहे हैं।

पीएम पैकेज कर्मचारी भी उप राज्यपाल से मिले

पीएम पैकेज के कर्मचारियों ने जगती में उप राज्यपाल से मुलाकात की और स्थानांतरण के लिए आश्वासन मांगा है। कर्मचारियों ने उप राज्यपाल से कहा कि हम वर्तमान स्थिति में घाटी में नहीं जा सकते हैं। आप हमसे ज्यादा जमीनी स्थिति से परिचित हैं। उप राज्यपाल ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ गुमराह करेंगे, जो मैं कह रहा हूं वह मैं ही करुंगा। मैंने सबसे बात की है और आप से भी बात करेंगे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed