ज्यौड़ियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) जोगवां में ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर मनोज जुटसी को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सोमवार को एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। सनद रहे कि शुक्रवार को एसडीएम खौड़ अनिल कुमार ठाकुर ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में औचक दौरा कर कामकाज का जायजा लिया।
एसडीएम ने सुबह सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल ढखर, सरकारी मिडिल स्कूल बटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगवां और एफसीएस एंड सीए विभाग जोगवां का दौरा किया। सरकारी स्कूलों में पूरा स्टाफ मिला, लेकिन पीएचसी जोगवां में डॉक्टर मनोज जुटसी ड्यूटी से नदारद मिले। एफसीएस एंड सीए विभाग जोगवां के राशन का भी निरीक्षण किया गया, जहां लोगो ने सेल्समैन (स्टोरकीपर) मधु सूदन की लोगों ने प्रंशसा की। मिडिल स्कूल बटल की कार्यप्रणाली को भी एसडीएम ने काफी सराहा है। बटलवासियों से बातचीत कर स्कूल में दी जा रही शिक्षा सबंधी सुविधाओं की जानकारी हासिल की। पीएचसी जोगवां में नदारद मिले डाक्टर मनोज जुटसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सोमवार को एडीएम कार्यालय खौड़ में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।
ज्यौड़ियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) जोगवां में ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर मनोज जुटसी को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सोमवार को एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। सनद रहे कि शुक्रवार को एसडीएम खौड़ अनिल कुमार ठाकुर ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में औचक दौरा कर कामकाज का जायजा लिया।
एसडीएम ने सुबह सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल ढखर, सरकारी मिडिल स्कूल बटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगवां और एफसीएस एंड सीए विभाग जोगवां का दौरा किया। सरकारी स्कूलों में पूरा स्टाफ मिला, लेकिन पीएचसी जोगवां में डॉक्टर मनोज जुटसी ड्यूटी से नदारद मिले। एफसीएस एंड सीए विभाग जोगवां के राशन का भी निरीक्षण किया गया, जहां लोगो ने सेल्समैन (स्टोरकीपर) मधु सूदन की लोगों ने प्रंशसा की। मिडिल स्कूल बटल की कार्यप्रणाली को भी एसडीएम ने काफी सराहा है। बटलवासियों से बातचीत कर स्कूल में दी जा रही शिक्षा सबंधी सुविधाओं की जानकारी हासिल की। पीएचसी जोगवां में नदारद मिले डाक्टर मनोज जुटसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सोमवार को एडीएम कार्यालय खौड़ में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।