दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में शनिवार की रात आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की शिनाख्त कर ली गई है। हमले में लश्कर आतंकी फैयाज अहमद अशवर उर्फ सेठा के अलावा जुनैद मट्टू, शकूर और कुछ अन्य शामिल रहे हैं। इनकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में कड़ा सुरक्षा पहरा है।
पुलिस पार्टी पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान मारे गए आतंकी सेठा के जनाजे का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ आतंकियों द्वारा हवाई फायरिंग करके गन सैल्यूट देते दिखाया गया है। जनाजे में दर्जन भर से अधिक आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई है।
हमले में तीन नागरिकों सुहैल नबी (बांदीपोरा-अवंतीपोरा), हेमराज शर्मा (सांबा) व नियाज अहमद मीर (मलपोरा) तथा एक पुलिसकर्मी महमूद शेख (परिवान-कुलगाम) की मौत हो गई थी। घायल एसपीओ रकीब अहमद तथा नागरिक मोहम्मद हुसैन का एसएमएचएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही एक अन्य घायल नागरिक सेना अस्पताल बादामीबाग में भर्ती है।
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में शनिवार की रात आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की शिनाख्त कर ली गई है। हमले में लश्कर आतंकी फैयाज अहमद अशवर उर्फ सेठा के अलावा जुनैद मट्टू, शकूर और कुछ अन्य शामिल रहे हैं। इनकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में कड़ा सुरक्षा पहरा है।
पुलिस पार्टी पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान मारे गए आतंकी सेठा के जनाजे का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ आतंकियों द्वारा हवाई फायरिंग करके गन सैल्यूट देते दिखाया गया है। जनाजे में दर्जन भर से अधिक आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई है।
हमले में तीन नागरिकों सुहैल नबी (बांदीपोरा-अवंतीपोरा), हेमराज शर्मा (सांबा) व नियाज अहमद मीर (मलपोरा) तथा एक पुलिसकर्मी महमूद शेख (परिवान-कुलगाम) की मौत हो गई थी। घायल एसपीओ रकीब अहमद तथा नागरिक मोहम्मद हुसैन का एसएमएचएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही एक अन्य घायल नागरिक सेना अस्पताल बादामीबाग में भर्ती है।